एकमा पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल कर शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद मनाने की अपील की
रिपोर्ट:प्रो. अजीत कुमार सिंह,अम्बालिका न्यूज ब्यूरो,
एकमा (सारण): ईद-उल-फितर के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पुलिस व प्रशासन की ओर से सभी जरूरी तैयारी पूरी कर ली है। थाना क्षेत्र सहित संवेदनशील इलाकों में एकमा अंचल पुलिस निरीक्षक बालेश्वर राय व एकमा थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। इस दौरान लोगों से शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में ईद मनाने की अपील की।
फ्लैग मार्च एकमा थाना से निकालकर एकमा पुरानी चट्टी, परसागढ़ रोड, आमडाढ़ी, कर्णपुरा, एकड़ीपुर, परसागढ़ होते हुए थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों का भ्रमण किया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों व कर्मियों द्वारा लोगों से शांतिपूर्ण ईद त्योहार मनाने, अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और माहौल खराब करने वाले की सूचना पुलिस को देने की अपील की गई।