ईद को लेकर एकमा थाने में शांति समिति की हुई बैठक, आपसी भाईचारे के साथ ईद मनाने की हुई अपील
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज ब्यूरो,
एकमा (सारण)। रविवार को एकमा थाना परिसर में थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी की अध्यक्षता में ईद-उल-फितर (ईद) को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान पंचायत व नगर पंचायत प्रतिनिधियों, संभ्रात नागरिकों, रोजेदारों व गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर ईद को आपसी भाईचारे, संप्रदायिक सौहार्द्र व शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने की अपील की गई।
थानाध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि ईद पर सभी लोग अपने क्षेत्र में आपसी भाईचारा व शांति बनाए रखें। किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। अगर क्षेत्र में कोई संदिग्ध दिखाई देता है तो उसकी तुरंत सूचना पुलिस को दे। बैठक में शामिल सभी लोगों से सहयोग की अपील कर उनसे सुझाव भी ली गई।
बैठक में नगर पंचायत एकमा बाजार के पूर्व चेयरमैन अनामिका देवी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार सिंह उर्फ युगूल किशोर सिंह, पूर्व नगर पार्षद शैलेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, विनय सिंह, अरविंद सिंह, केके सिंह, अमित कुमार, महम्मद नसीर, जाकिर हुसैन अंसारी, अली हुसैन, मोहम्मद सलाउद्दीन, इसराइल, सलीम अंसारी, अनिल राम, कमल किशोर यादव, लक्ष्मण यादव आदि मौजूद रहे।