Homeश्रद्धा-भक्तिकलश यात्रा के साथ रुद्र महायज्ञ व रासलीला शुरू

कलश यात्रा के साथ रुद्र महायज्ञ व रासलीला शुरू

कलश यात्रा के साथ रुद्र महायज्ञ व रासलीला शुरू

रिपोर्ट: रियासत अली सिद्दीकी, Ambalika News,
रामकोट (सीतापुर): क्षेत्र के बाबा अचूकनाथ अर्थाना में कलश यात्रा निकाले जाने के साथ गुरुवार को रुद्र महायज्ञ एवं रासलीला का शुभारंभ हो गया।
सात दिवसीय कार्यक्रम में रुद्र महायज्ञ, कथा, एवं रासलीला का मंचन किया जाएगा। बाबा अचूकनाथ धाम अर्थाना से रवाना हुई कलश यात्रा नागेश्वर धाम रामकोट, रामेश्वरम धाम रामकोट होते हुए दधीचि कुंड मिश्रिख पहुंची। जहां सभी मातृ शक्तियों द्वारा जल भरा गया।
पुनः कलश यात्रा कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुई और यज्ञ स्थल में कलश स्थापना की गई। यज्ञ आचार्य श्री दुर्गेश शास्त्री ने बताया कि 25 नवंबर को वेदी रचना मंडप प्रवेश 26 नवंबर को अग्नि प्राकट्य तत्पश्चात हवन पूजन एवं 30 नवंबर को पूर्णाहुति, कन्या पूजन व विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। साथ ही साथ 24 से 30 नवंबर तक रासलीला का मंचन भी होगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष पवन आनंद फलाहारी बाबा जी, मोनू बाबा, कुंज बिहारी मिश्र, विवेक शुक्ला, नवनीत, जीतेन्द्र, संदीप, केसरिया हिंदू वाहिनी गौ रक्षा प्रकोष्ठ के विधानसभा उपाध्यक्ष हिमांशु पांडे, अशोक बाजपेयी, अखिलेश बाजपेयी, देवी सहाय, केसरिया हिंदू युवा मोर्चा मंडल महामंत्री श्याम मिश्रा, सूर्यकांत, पार्थ संपूर्ण मंदिर समिति एवं काफी संख्या में भक्तों का जनसैलाब उपस्थित रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments