महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग

रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
एकमा/मांझी (सारण)। महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार भारी मतों से चुनाव जीतने वाले भाजपा के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग उठने लगी है। नगर पंचायत एकमा बाजार के ब्लाॅक रोड स्थित हनुमान मंदिर के परिसर में एकमा व मांझी प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक भाजपा मांझी पश्चिमी मंडल के पूर्व अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को जीत की बधाई देते हुए भाजपा समर्थकों के बीच मिठाई बांटी गई।
इस दौरान एनडीए के हाई कमान के वरिष्ठ नेताओं से सांसद सिग्रीवाल की लोकप्रियता, स्वच्छ छवि व अनुभव को देखते हुए उन्हें केंद्रीय मंत्रीमंडल में शामिल करने की मांग की गई।
बैठक में भाजपा के एकमा नगर मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू, मांझी भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र कुमार मिश्रा, संजय कुमार तिवारी, अरविंद कुमार सिंह, सुजीत कुमार सिंह, सुबोध सिंह, अभय मिश्रा, मंटू मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, प्रमोद कुमार सिंह, शैलेश मांझी, परमात्मा राम आदि शामिल थे।