Homeछपरासांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से दरियापुर का स्लूइस गेट का...

सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से दरियापुर का स्लूइस गेट का फाटक खुला

सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से दरियापुर का स्लूइस गेट फाटक खुला

रिपोर्ट: मनींद्र नाथ सिंह मुन्ना, अम्बालिका न्यूज,
दिघवारा (सारण): सारण जिला के दरियापुर प्रखंड के दरियापुर गांव का स्लूइस गेट का फाटक सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से खुलवाया गया। ज्ञात हो कि सोनपुर दरियापुर दिघवारा परसा प्रखंड के के लोगों सहित पूरे हरदिया चंवर के लोगों को लाभ मिलेगा। लगभग 50 हजार एकड़ जमीन में पानी नहीं मिलने के कारण किसानों चिंता जाहिर की थी और इस बात की चर्चा सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह से किसान लोग मिलकर चिंता जाहिर की थी। कहा कि एक तो आगलगी की वजह से किसान परेशान है। दूसरा यदि पानी नहीं आया तो हम लोग खेती नहीं कर पाएंगे।
इस बात की जानकारी राकेश सिंह ने सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी को दी। इस बात को संज्ञान लेते हुए श्री रूढ़ी ने तुरंत जल संसाधन मंत्री संजय झा से बात करके फाटक खुलवाने की बात कही थी। इसके बाद फाटक खुल गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश सिंह, उपप्रमुख रंजीत राय, जल संसाधन विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर की उपस्थिति में फाटक खुलवाया।
इस कार्य के लिए ग्रामीणों और प्रतिनिधियों ने सांसद राजीव प्रताप रूडी और जल संसाधन मंत्री संजय झा को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र राय, मुखिया प्रतिनिधि विक्रम सिंह, उप मुखिया राकेश सिंह, पंकज, कन्हैया सिंह, रविंद्र राय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। सभी लोगों ने इस कार्य की सराहना की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments