Homeसोनपुरछपरा की बेटी सुहानी अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने कोलकाता को...

छपरा की बेटी सुहानी अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने कोलकाता को हुई रवाना

छपरा की बेटी सुहानी अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने कोलकाता को हुई रवाना

रिपोर्ट: अश्वनी प्रताप सिंह/मनींद्र नाय सिंह मुन्ना, अम्बालिका न्यूज डेस्क,

कोलकाता में आयोजित दो दिवसीय कराटे प्रतियोगिता जो कि सुभाष इंदौर स्टेडियम में आयोजित की गई है जिसमें सारण जिले से महिला खिलाड़ी सुहानी कुमारी का चयन इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन भूतकाल के प्रतियोगिता को मध्य नजर रखते हुए किया गया है।
आपको बता दें सुहानी कुमारी पिता विश्वनाथ सिंह, सारण जिला सोनपुर प्रखंड नया गांव स्थित ग्राम कस्तूरी चक की निवासी है ।
सुहानी कुमारी के कोच जिला कराटे संघ सारण के अध्यक्ष आकाश कुमार राय ने बताया कि भूतकाल में हुई प्रतियोगिता में इनका प्रदर्शन सारण जिला को गौरवान्वित किया है। जैसे कि बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित 27 मार्च को नौबतपुर स्थित राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर जिले का मान सम्मान बढ़ाया तथा 14 से 15 मई को आयोजित अटल पथ के समीप पार्टी लांग हाउस में राष्ट्रीय चयनित प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया।
हालांकि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता खेलने से चूक गई लेकिन कराटे संघ द्वारा बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में उनका चयन किया गया तथा स्पॉन्सर के माध्यम से प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिला।
इसमें त्रिलोक चक स्थित बालदेव उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक बंटी सर ने यात्रा का अनुदान दिया। साथ में अशोक राय,राजू कुमार, जय माता दी मेडिकल हॉल, जिला कराटे संघ सारण द्वारा आर्थिक रूप से मदद करते हुए खिलाड़ी को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा गया।
जिला कराटे संघ सारण के सचिव अली अख़्तर तथा सभी स्पॉन्सर और परिवार के सभी सदस्यों ने शुभकामनाएं देते हुए सुहानी कुमारी को कोच सह जिला कराटे संघ सारण के अध्यक्ष सेंसेई आकाश कुमार राय और देख रेख करने के लिए उनके भाई गप्पू कुमार के साथ रवाना किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments