पारिवारिक विवाद में कलियुगी पुत्रों ने अपने बेटों के साथ पिता पर किया जानालेवा हमला, बाल-बाल बचा पिता!
रिपोर्ट: मंगल बाजपेई, अम्बालिका न्यूज,
रामकोट (सीतापुर): रामकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत देर रात रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना घटित हुई। जिसमें एक कलयुगी बेटे ने खुद के बेटों व भतीजे के साथ मिलकर अपने ही पिता पर प्राणघातक हमला कर दिया। जिसमें पिता बाल-बाल बच गया।
संबंधित मामले में रमाकांत पुत्र स्वर्गीय श्याम बिहारी ने थाने में तहरीर देते हुए अपने पुत्र रतन पौत्र भरोसे, काली व प्रियम निवासी रन्नुपुर कोतवाली मिश्रित पर खुद पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। तहरीर में पीड़ित ने बताया है कि रविवार की देर शाम वह प्रधान रामनिवास वर्मा के आवास पर बैठे हुए थे। वहां आरोपी आ धमके व उन पर 315 बोर के तमंचे से फायर झोंक दिया। फायर मिस हो जाने से उनकी जान बच गई।
वहीं मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों ने आरोपितों को पकड़ लिया तथा पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष संजीव कुशवाहा ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है तथा आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।