सारण: द एचीवमेंट पब्लिक स्कूल का 13वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना
रिपोर्ट: वीरेश सिंह, अम्बालिका न्यूज़,
मांझी (सारण): मांझी प्रखंड के चमरहिया बाजार स्थित द एचीवमेंट पब्लिक स्कूल का 13वां वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि आईटीबीपी के कमांडेंट एलटी सुआनथंग व असिस्टेंट कमांडेंट कुमार प्रशांत ने दीप प्रज्वलित कर किया। उसके पूर्व स्कूल के प्राचार्य व निदेशक लोकेश कुमार ने अंगवस्त्र आदि देकर अतिथियों का स्वागत किया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि संस्कार युक्त बेहतर शिक्षा प्राप्त करके हीं बच्चे देश को प्रगति के पथ पर आगे ले जाएंगे। अच्छी पढ़ाई करके हीं बच्चे बहादुर सैनिक, आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, कलक्टर, इंजीनियर आदि बनकर देश की सेवा कर सकते हैं। बच्चों के भविष्य निर्माण में शिक्षक व अभिभावक दोनों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने जम कर धमाल मचाया। आकर्षक नृत्य व लघु नाटक, कॉमेडी आदि में श्रुति, सुहानी, आर्यन, विक्की, प्रियांशु, अभिषेक, रितेश, अनुराधा, ज्योति, अंश, तनु, साक्षी, खुशी आदि ने बेहतरीन कला का प्रदर्शन कर खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। वार्षिकोत्सव पर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम को देखने के लिए सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग, अभिभावक व दर्शक मौजूद थे।