आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आगमन से पूर्व सीआईएसएफ की टीम ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
– वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र कुमार द्वारा लिखित स्वाधीनता आंदोलन की “बिखरी कड़ियां” नामक पुस्तक का होगा विमोचन
– कई जिलों के लगभग 350 स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों को एक साथ करेंगे सम्मानित
– शहीद श्री नारायण सिंह की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
रिपोर्ट: मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना, अम्बालिका न्यूज ब्यूरो,
दिघवारा (सरण): जिले के दिघवारा प्रखंड के मलखाचक गांव स्थित ऐतिहासिक स्थल पर आगामी 27 नवंबर को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई है। इसी क्रम में सीआईएसएफ के डिप्टी कमान्डेट की टीम ने शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान सीआईएसएफ की टीम ने आयोजन समिति के सदस्यों से सभा स्थल पर बने स्टेज, बैरिकेडिंग व रूट की जानकारी लेकर कई सुझाव दिए। टीम के सदस्यों ने शहीद श्री नारायण सिंह की प्रतिमा व श्री भागवत के सुबह के ठहराव एवं शहीद के घर पर जलपान करने वाले स्थल का भी जायजा लिया। निरीक्षण के बाद आयोजन समिति के सदस्यों के साथ टीम ने एक बैठक कर सभी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में सीआईएसएफ के अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि श्री भागवत पटना से 27 नवंबर की सुबह सात बजे निकलेंगे। वहीं आयोजन समिति के महासचिव महेन्द्र प्रताप ने बताया कि पट्टीपुल पर के रास्ते श्री भागवत सबसे पहले शहीद श्री नारायण सिंह के घर के निकट उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे। उसके बाद शहीद के परिवार के साथ अल्पाहार करेंगे। फिर वे जाशा सिंह क्रीड़ा मैदान में बने सभा स्थल पर पहुंच प्रदेश के कई जिलों के लगभग 350 स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों को एक साथ सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र कुमार द्वारा लिखित स्वाधीनता आंदोलन की पुस्तक बिखरी कड़ियां नामक पुस्तक का भी विमोचन किया जाएगा। पुस्तक विमोचन के बाद श्री भागवत सभा को संबोधित करेंगे। शुक्रवार को सभा स्थल पर आयोजन समिति की बैठक में मुख्य रूप से लाइन डीएसपी मनोज कुमार, सोनपुर इंस्पेक्टर रामसेवक प्रसाद, थानाध्यक्ष राजेश कुमार के अलावा आयोजन समिति के दर्जनों सदस्य मौजूद थे।
Edited by: K.K.Singh Sengar