
शोध पद्धति विषयक राष्ट्रीय संकाय विकास कार्यक्रम में प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
अम्बालिका न्यूज़,
नई दिल्ली। कमला नेहरू कॉलेज (दिल्ली विश्वविद्यालय) और इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ लॉन्ग लर्निंग, डीयू के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक सप्ताह के राष्ट्रीय संकाय विकास कार्यक्रम में प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम “शोध पद्धति, प्रणालीगत साहित्य समीक्षा और बिब्लियोमेट्रिक विश्लेषण” विषय पर 10 से 16 फरवरी 2025 तक आयोजित किया गया था।
सम्मान समारोह में प्रो. वी. के. जैन (सेवानिवृत्त प्रोफेसर, जेएनयू और पूर्व कुलपति, तेजपुर विश्वविद्यालय, असम) ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर कमला नेहरू कॉलेज की प्राचार्या प्रो. पवित्रा भारद्वाज और आईएलएलएल, दिल्ली विश्वविद्यालय के निदेशक प्रो. संजय रॉय भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान तकनीकी शिक्षा और शोध के नवीनतम तरीकों पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रतिभागियों को तकनीकी अनुसंधान और प्रकाशन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गईं, जिससे उनकी शैक्षणिक और शोध क्षमता में वृद्धि होगी।

इस अवसर पर सुनिल कुमार सिंह सहित विभिन्न प्रतिभागियों को ‘ए’ ग्रेड के साथ प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। आयोजकों ने इसे शिक्षकों और शोधार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया, जो उन्हें शोध कार्य में अधिक दक्ष बनाएगा।