वीडी पब्लिक स्कूल भउवापुर में पत्रकार सम्मान-समारोह का हुआ आयोजन
पत्रकारिता व्यवसाय नहीं मिशन है, पत्रकार की भूमिका रहती है हमेशा निष्पक्ष: अमरेंद्र यादव
रिपोर्ट: के के सिंह सेंगर/रियासत अली सिद्दीकी, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
सीतापुर। 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भउवापुर स्थित वीडी पब्लिक स्कूल में पत्रकार सम्मान-समारोह भी आयोजित किया गया। इसमें क्षेत्रीय पत्रकारों ने हिस्सा लिया। पत्रकार रियासत अली सिद्दीकी, विशाल भारती, मोहम्मद तार बाबू, चंदन कश्यप, संतोष कुमार राव, जितेंद्र कुमार, मोहम्मद रियाज, मंगल प्रसाद, डॉ. देवी सहाय को विद्यालय प्रबंधक अमरेंद्र यादव द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक अमरेंद्र यादव ने कहा कि आज के युग में पत्रकारिता का बड़ा महत्व है। पत्रकारिता के माध्यम से पीड़ित व्यक्तियों को न्याय मिल रहा है। हमें मीडिया का हर क्षेत्र में सम्मान करना चाहिए। पत्रकार हमेशा मजबून और मजबूर की मदद के लिए तत्पर रहता है। पत्रकारिता व्यवसाय नहीं मिशन है। पत्रकार हमेशा निष्पक्ष भूमिका में रहता है। समय आने पर परिवारजन के खिलाफ भी कलम चलानी पड़ती है। प्रत्येक आमजन की समस्याओं को प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचाने में पूरा सहयोग करता है।