रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा हेतु विभिन्न एक्सप्रेस गाड़ियों का विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव देने का लिया निर्णय
एकमा, दाउदपुर सहित विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव शुरू होने की तिथि, ट्रेनों की सूची व आगमन-प्रस्थान की समय सारणी का शिड्यूल्ड
जारी
भाजपा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने एकमा रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर शुभारंभ समारोह की तैयारियों का लिया जायजा
रिपोर्ट: ई. के. के. सिंह सेंगर, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
छपरा (सारण): रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु विभिन्न एक्सप्रेस गाड़ियों का प्रायोगिक आधार पर ठहराव विभिन्न स्टेशनों पर प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए एकमा स्टेशन में देर शाम पहुंचे भाजपा नेता प्रमोद सिग्रिवाल, मुकेश कुमार सिंह, प्रदीप कुमार पप्पू, विभूति नारायण तिवारी ने बताया कि इससे सम्बंधित विस्तृत जानकारी वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार व पब्लिसिटी इंस्पेक्टर संतोष कुमार द्वारा जारी कर दी गयी है।
उन्होँने बताया कि बरौनी से 15 मार्च, 2024 से चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी सीवान स्टेशन पर 13.10 बजे पहुंचकर 13.12 बजे प्रस्थान करेगी। नई दिल्ली से 15 मार्च, 2024 से चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी सीवान स्टेशन पर 09.08 बजे पहुंचकर 09.10 बजे प्रस्थान करेगी।
पाटलिपुत्र से 14 मार्च, 2024 से चलने वाली 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस रतन सराय स्टेशन पर 19.18 बजे पहुंचकर 19.20 बजे प्रस्थान करेगी। गोरखपुर से 14 मार्च, 2024 से चलने वाली 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस रतन सराय स्टेशन पर 07.30 बजे पहुंचकर 07.32 बजे प्रस्थान करेगी। गोमतीनगर से 13 मार्च, 2024 से चलने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस सिधवलिया स्टेशन पर 06..46 बजे पहुंचकर 06.48 बजे प्रस्थान करेगी। इसी क्रम में छपरा कचहरी से 14 मार्च, 2024 से चलने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस सिधवलिया स्टेशन पर 20.38 बजे पहुंचकर 20.40 बजे प्रस्थान करेगी।
नई दिल्ली से 15 मार्च, 2024 से चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी देवरिया सदर स्टेशन पर 01.50 बजे पहुंचकर 01.52 बजे प्रस्थान करेगी तथा सीवान स्टेशन पर 02.40 बजे पहुंचकर 02.42 बजे प्रस्थान करेगी। दरभंगा से 14 मार्च, 2024 से चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी सीवान स्टेशन पर 12.18 बजे पहुंचकर 12.20 बजे प्रस्थान करेगी तथा देवरिया सदर स्टेशन पर 13.12 बजे पहुंचकर 13.14 बजे प्रस्थान करेगी। छपरा से 14 मार्च, 2024 से चलने वाली 15105 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस जीरादेई स्टेशन पर 07.10 बजे पहुंचकर 07.12 बजे प्रस्थान करेगी।
नौतनवा से 15 मार्च, 2024 से चलने वाली 15106 नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस जीरादेई स्टेशन पर 19.58 बजे पहुंचकर 20.00 बजे प्रस्थान करेगी। सम्बलपुर से 13 मार्च, 2024 से चलने वाली 15027 सम्बलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस जीरादेई स्टेशन पर 13.14 बजे पहुंचकर 13.16 बजे प्रस्थान करेगी। गोरखपुर से 15 मार्च, 2024 से चलने वाली 15028 गोरखपुर-सम्बलपुर एक्सप्रेस जीरादेई स्टेशन पर 09.40 बजे पहुंचकर 09.42 बजे प्रस्थान करेगी। बनारस से 15 मार्च, 2024 से चलने वाली 12559 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस ज्ञानपुर रोड स्टेशन पर 23.02 बजे पहुंचकर 23.04 बजे प्रस्थान करेगी। नई दिल्ली से 14 मार्च, 2024 से चलने वाली 12560 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस ज्ञानपुर रोड स्टेशन पर 05.00 बजे पहुंचकर 05.02 बजे प्रस्थान करेगी। बांद्रा टर्मिनस से 18 मार्च, 2024 से चलने वाली 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस भटनी स्टेशन पर 15.48 बजे पहुंचकर 15.50 बजे प्रस्थान करेगी। गोरखपुर से 19 मार्च, 2024 से चलने वाली 19092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस भटनी स्टेशन पर 22.53 बजे पहुंचकर 22.54 बजे प्रस्थान करेगी। मुजफ्फरपुर से 13 मार्च, 2024 से चलने वाली 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस झूसी स्टेशन पर 08.06 बजे पहुंचकर 08.08 बजे प्रस्थान करेगी तथा बेल्थरा रोड स्टेशन पर 03.30 बजे पहुंचकर 03.32 बजे प्रस्थान करेगी। प्रयागराज रामबाग से 18 मार्च, 2024 से चलने वाली 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस झूसी स्टेशन पर 05.25 बजे पहुंचकर 05.27 बजे प्रस्थान करेगी तथा बेल्थरा रोड स्टेशन पर 09.41 बजे पहुंचकर 09.43 बजे प्रस्थान करेगी। बरौनी से 15 मार्च, 2024 से चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी देवरिया सदर स्टेशन पर 14.00 बजे पहुंचकर 14.02 बजे प्रस्थान करेगी। नई दिल्ली से 15 मार्च, 2024 से चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी देवरिया सदर स्टेशन पर 07.53 बजे पहुंचकर 07.55 बजे प्रस्थान करेगी। सहरसा से 17 मार्च, 2024 से चलने वाली 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस देवरिया सदर स्टेशन पर 23.15 बजे पहुंचकर 23.17 बजे प्रस्थान करेगी। अमृतसर से 16 मार्च, 2024 से चलने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस देवरिया सदर स्टेशन पर 01.20 बजे पहुंचकर 01.22 बजे प्रस्थान करेगी। बरौनी से 13 मार्च, 2024 से चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस एकमा स्टेशन पर 01.04 बजे पहुंचकर 01.06 बजे प्रस्थान करेगी। ग्वालियर से 13 मार्च, 2024 से चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस एकमा स्टेशन पर 05.38 बजे पहुंचकर 05.40 बजे प्रस्थान करेगी। टाटानगर से 14 मार्च, 2024 से चलने वाली 18181 टाटानगर-थावे एक्सप्रेस दाउदपुर स्टेशन पर 15.50 बजे पहुंचकर 15.52 बजे प्रस्थान करेगी। थावे से 14 मार्च, 2024 से चलने वाली 18182 थावे-टाटानगर एक्सप्रेस दाउदपुर स्टेशन पर 11.40 बजे पहुंचकर 11.42 बजे प्रस्थान करेगी।