
रिद्धि-सिद्धि सेंट्रल स्कूल नचाप में धूमधाम से मना स्थापना दिवस, सांसद सिग्रीवाल ने सराही शिक्षा की गुणवत्ता
शिव विवाह झांकी व रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
शिक्षा व संस्कार की अनूठी परंपरा अन्य संस्थानों के लिए अनुकरणीय: सांसद सिग्रीवाल
डीएन डे न्यूज के स्थापना दिवस पर पत्रकारिता क्षेत्र में निष्पक्षता की सराहना
शिक्षाविदों, समाजसेवियों व मीडिया कर्मियों का हुआ सम्मान
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़,
एकमा/मांझी (सारण): मांझी प्रखंड के नचाप गांव स्थित क्षितीश्वर नाथ सिंह मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित रिद्धि-सिद्धि सेंट्रल स्कूल का 13वां तथा केएन सिंह इंटर कॉलेज का 14वां स्थापना दिवस महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रज्वलित कर व छात्र-छात्राओं के द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव विवाह के अनुष्ठान व विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियों की प्रस्तुति के साथ हुई।
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत शिव विवाह अनुष्ठान व देवी-देवताओं की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। इसके अलावा मां सरस्वती वंदना, गणेश वंदना, वेलकम डांस, ग्रुप डांस, नाटक, कॉमेडी, एकांकी, होली गीत व देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यालय की उत्कृष्ट शिक्षा प्रणाली की सराहना:
मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय द्वारा दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह संस्थान नई शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप खेल-खेल में बच्चों को ज्ञान प्रदान कर रहा है, यहां के बच्चों में अनुशासन के साथ संस्कार व संस्कृति की शिक्षा अन्य शिक्षण संस्थानों के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने विद्यालय की संस्कार व संस्कृति पर आधारित शिक्षा प्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बच्चों को एक मजबूत शैक्षिक नींव देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
सांसद ने रिद्धि-सिद्धि स्टोर से संचालित ई-लर्निंग ऐप ‘दीक्षांश’ की सराहना करते हुए कहा कि यह डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय प्रयास है।
डीएन डे न्यूज के स्थापना दिवस पर सांसद ने की पत्रकारिता की सराहना:
इस दौरान डीएन डे न्यूज का द्वितीय स्थापना दिवस समारोह भी आयोजित हुआ। सांसद सिग्रीवाल ने डीएन डे न्यूज की सच्ची, निर्भीक व निष्पक्ष पत्रकारिता की प्रशंसा करते हुए इसकी संपादकीय व संवाददाता टीम को शुभकामनाएं दीं।
अतिथियों ने शिक्षाविदों, समाजसेवियों व पत्रकारों को किया सम्मानित:
कार्यक्रम में संस्थान के चेयरमैन परमेश्वर सिंह के द्वारा सांसद श्री सिग्रीवाल को अंग वस्त्र व फूल-माला भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, निदेशक राकेश कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक मुकेश कुमार सिंह, प्राचार्य दशरथ साह, नेशनल एथलीट विकास राठौर आदि के द्वारा स्कूल के विद्यार्थियों के अलावा क्षेत्र के समाजसेवियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, अभिभावकों, भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं व पत्रकारों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह में मौजूद मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य:
सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, राष्ट्रीय एथलीट विकास सिंह राठौर,
विद्यालय ट्रस्ट के चेयरमैन परमेश्वर सिंह, विद्यालय निदेशक राकेश कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक मुकेश कुमार सिंह, प्राचार्य दशरथ साह, एकेडमिक हेड मनमोहन तिवारी, एचआर हेड अरविंद कुमार श्रीवास्तव, सूर्य देव लाल, पारस सिंह, शिक्षक कमल कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, हेमंत सिंह गोलू, रितेश सिंह मोलू, आलोक कुमार सिंह, शिक्षक व शिक्षिकाजं क्रमशः संतोष ठाकुर, शैलेश कुमार महतो, मोहम्मद आलम, अतुल तिवारी, आशीष कुमार, अभिषेक कुमार, ब्रजेश कुमार, प्रो. अभय कुमार सिंह, ठाकुर सिंह, मुनेश्वर सिंह, अदालत सिंह, डीलर मदन गोपाल सिंह, तेज प्रताप सिंह, शिक्षिका नीता, गायत्री सिंह, रिद्धि सिंह, वसंत राय, सुधीर कुमार, मिथिलेश कुमार, श्रीकांत भारती आदि के अलावा बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राएं, अभिभावक व अन्य गणमान्य मौजूद थे।
भाजपा नेताओं को सांसद ने किया सम्मानित:
सांसद श्री सिग्रीवाल व स्कूल के चेयरमैन परमेश्वर सिंह के द्वारा भाजपा पश्चिमी जिला अध्यक्ष बृजमोहन सिंह, जिला उपाध्यक्ष चैतेन्द्रनाथ सिंह, बंटी ओझा, हेम नारायण सिंह, विक्की सावन, आदित्य दुबे, अंतिम सिंह, अखिलेश्वर प्रसाद भोला सूर्य नंदन शाही, प्रदीप कुमार पप्पू, प्रमोद कुमार सिंह, चितरंजन सिंह, शशि रंजन सिंह, शैलेश बीन आदि सहित अन्य लोगों व मीडिया कर्मियों को अंगवस्त्र व फूल माला से सम्मानित किया गया।
संस्थान के चेयरमैन ने नचाप गांव के गौरवशाली अतीत पर डाला प्रकाश:
ट्रस्ट के चेयरमैन परमेश्वर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि नचाप गांव का शिक्षा के क्षेत्र में गौरवशाली इतिहास रहा है। उन्होंने इस गांव के मोती सिंह, नौबत सिंह, राधा मोहन राधेश, मथुरा सिंह, सकलदेव सिंह, रामदेव सिंह आदि विद्वानों के योगदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया।
उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन को संवारने व आगे बढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों के प्रयासों और अभिभावकों के सहयोग की भी सराहना की।
कार्यक्रम का समापन विद्यालय प्राचार्य दशरथ साह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
उल्लेखनीय है कि रिद्धि-सिद्धि सेंट्रल स्कूल एवं केएन सिंह इंटर कॉलेज का यह स्थापना दिवस समारोह न केवल शिक्षा, संस्कृति व संस्कारों का संगम था, बल्कि इसने समाज में शिक्षा के महत्व को और भी सशक्त बनाया। सांसद श्री सिग्रीवाल द्वारा विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता व डिजिटल शिक्षा की सराहना ने इसकी प्रतिष्ठा को और अधिक मजबूत किया।