यात्री बंधु ध्यान दें: रेलवे प्रशासन ने किया छपरा-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त
रिपोर्ट: के के सिंह सेंगर, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
छपरा (सारण): अपरिहार्य कारणों से रेलवे प्रशासन द्वारा छपरा-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त किया है।
इस क्रम में 08 मई से 26 जून, 2024 तक वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से चलने वाली 01925 वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-छपरा तथा 09 मई से 27 जून, 2024 तक छपरा से चलने वाली 01926 छपरा-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा।
इसकी जानकारी अशोक कुमार, जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।