
मांझी में प्रशिक्षु आईपीएस के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई, 36 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब जब्त
रिपोर्ट: मनोज कुमार सिंह, अम्बालिका न्यूज़,
छपरा/मांझी (सारण): मांझी थाना पुलिस ने प्रशिक्षु आईपीएस संकेत कुमार के नेतृत्व में गुरुवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए 36 लाख रुपये मूल्य की अंग्रेजी शराब जब्त की है। इस कार्रवाई की सूचना मिलते ही सारण एसपी कुमार आशीष और ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी मौके पर पहुंच गए। पुलिस की इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई:
अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मांझी थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में शराब की खेप लाई जा रही है। सूचना मिलते ही प्रशिक्षु आईपीएस संकेत कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी की गई। पुलिस ने मौके से 36 लाख रुपये मूल्य की अंग्रेजी शराब बरामद की।
हालांकि, तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे।
एसपी ने सराहा पुलिस टीम का प्रयास:
घटना की जानकारी मिलते ही सारण एसपी डॉ कुमार आशीष और ग्रामीण एसपी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। एसपी ने प्रशिक्षु आईपीएस व पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि अवैध शराब के खिलाफ ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
तस्करों की तलाश जारी:
अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि फरार तस्करों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि जिले में शराब तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और किसी भी सूरत में अवैध शराब का कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस को मिली बड़ी सफलता:
इस छापेमारी को माँझी थाना पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है। प्रशिक्षु आईपीएस संकेत कुमार के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई ने तस्करों की कमर तोड़ दी है। पुलिस लगातार इलाके में गश्त कर रही है ताकि अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके।

