मांझी के पूर्व विधायक बुद्धन प्रसाद यादव की पहली पुण्यतिथि मनी
पूर्व विधायक के सम्मान में सत्संग कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रिपोर्ट: वीरेंद्र कुमार यादव/के के सिंह सेंगर, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
छपरा (सारण): मांझी के पूर्व विधायक बुद्धन प्रसाद यादव की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को उनके आवासीय परिसर में आयोजित समारोह में अनेक गणमान्य लोगों ने उनकी तस्वीर पर फूलमाला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पूर्व विधायक को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे लोगों ने स्वर्गीय यादव के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। नेताओं ने उन्हें मांझी का गांधी बताते हुए उनके आदर्शों पर चलने की अपील की।
बता दें कि स्व यादव मांझी से दो बार विधायक चुने गए थे। पिछले वर्ष उनका निधन हो गया था। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में मांझी के विधायक डॉ सत्येन्द्र प्रसाद यादव, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी व वरिष्ठ राजद नेता सुधांशु रंजन, बिहार विधान पार्षद डॉ. वीरेन्द्र नारायण यादव, डॉ. लालबाबु यादव, पत्रकार वीरेंद्र कुमार यादव, मनोज कुमार सिंह, वीरेश सिंह, संजीव शर्मा, चंदन कुमार श्रीवास्तव, डॉ. सत्यदेव प्रसाद यादव, अरविन्द कुमार, दलन प्रसाद यादव, संदीप रौशन, मुखिया मुन्ना साह, पूर्व मुखिया क्रमशः सत्य नारायण प्रसाद यादव, श्रीराम राय, मुखिया प्रतिनिधि शिला राय, पूर्व उप प्रमुख संजय यादव, ई सौरभ सन्नी, रंजन शर्मा, पत्रकार राजेश पाठक, सुभाष यादव, बीरेन्द्र यादव, तूफानी यादव, सुरेश यादव, चन्द्रमा यादव, रामचन्द्र यादव तथा नागेन्द्र ठाकुर समेत अनेक गणमान्य शामिल थे।
इस अवसर पर आयोजित प्रीति भोज में सैकड़ों लोग शामिल हुए। समारोह का संचालन पूर्व विधायक के पुत्र संदीप रौशन ने किया।
पूर्व विधायक के सम्मान में सत्संग कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मांझी (सारण)। मांझी नगर पंचायत के चैनपुर में पूर्व विधायक की पुण्यतिथि के अवसर पर ईश्वरीय ब्रम्ह विद्या योग संस्थान के सदस्यों ने सत्संग कार्यक्रम आयोजित किया । जिसमें वाराणसी से पधारे उपडेष्ठा गौतम दुबे ने जीवन और मृत्यु के रहस्य की चर्चा की।
सत्संग कार्यक्रम को जगदीश सिंह, उदय प्रताप सिंह, महातम प्रसाद ने भी सम्बोधित किया। सत्संग कार्यक्रम का संचालन वीरेन्द्र यादव ने किया।