
भरहोपुर व हंसराजपुर में पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाई गई होली
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़,
एकमा (सारण): जिले के नगर पंचायत एकमा बाजार क्षेत्र के भरहोपुर गांव व हंसराजपुर में शनिवार को पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ होली मनाई गई। इस दौरान गांव के लोगों ने शनिवार दोपहर तक कुर्ताफाड़ होली खेली। वहीं दोपहर बाद एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी और जमकर रंगों के उत्सव में देर शाम तक डूबे रहे।
गांव के बदलू बाबा स्थान, संकट मोचन मंदिर व राम-जानकी मंदिर सहित अन्य जगहों पर पारंपरिक होली गायन भी किया गया। इस अवसर पर प्रशांत पांडेय, प्रियांशु पांडेय, उमेश पांडेय, राजेश पांडेय, विशुंदेव दुबे, राधा दुबे, हृदेश दुबे, राहुल दुबे, अशुतोष द्विवेदी, संदीप दुबे, रोहित, अभिनंदन, अभिषेक, धर्मवीर पांडेय, बबलू दुबे, अजीत पांडेय समेत कई अन्य लोगों ने उल्लासपूर्वक भाग लिया और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ इस पर्व को मनाया।
उधर नगर पंचायत बाजार के हंसराजपुर एकमा चट्टी, एकमा गांव के अलावा सीमावर्ती मांझी प्रखंड के खानपुर व भलुआ गांव में भी शनिवार को पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार सनातनी समाज के लोगों ने होली मनाया।
होली के इस रंगारंग आयोजन में लोगों ने मिलकर सामाजिक सौहार्द्र और भाईचारे का संदेश दिया।