
बेतिया में नवनिर्मित आरओबी राष्ट्र को समर्पित, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लिया विकास कार्यों का जायजा
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़,
हाजीपुर/बेतिया (बिहार): भारतीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को बेतिया में समपार सं. 02 पर नवनिर्मित सड़क ऊपरी पुल (आरओबी) का राष्ट्र को समर्पण किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर नारी शक्ति का सम्मान करते हुए, उन्होंने महिलाओं के माध्यम से इस आरओबी का उद्घाटन कराया।
इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जनता की मांग पर उन्होंने बेतिया होते हुए गोरखपुर और पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन के संचालन पर विचार करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा, उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास हो रहे बेतिया रेलवे स्टेशन के 3डी मॉडल का भी अवलोकन किया।
रेलवे के विकास को मिली गति:
प्रेस वार्ता के दौरान, रेल मंत्री ने बताया कि वर्ष 2009-2014 के दौरान बिहार में रेलवे को औसतन 1,132 करोड़ रुपये का बजट मिलता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस वर्ष बिहार को रेलवे के लिए रिकॉर्ड 10,066 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है, जो पिछली सरकार की तुलना में लगभग नौ गुना अधिक है।
उन्होंने बताया कि बिहार में रेलवे के व्यापक विकास के लिए 95,566 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है, जिससे अगले पांच वर्षों में राज्य में रेलवे का समग्र परिवर्तन होगा। वर्ष 2014 से अब तक 1,832 किमी नई रेल लाइन का निर्माण किया जा चुका है, जो मलेशिया के कुल रेल नेटवर्क के बराबर है। इसी अवधि में 3,020 किमी रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण भी पूरा हो चुका है, जिससे बिहार में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण संभव हुआ है।
बिहार में रेलवे के बड़े प्रोजेक्ट:
रेल मंत्री ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज और रक्सौल समेत बिहार के 98 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। साथ ही, नरकटियागंज-रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा रेलखंड के दोहरीकरण कार्य को मंजूरी मिल चुकी है। वर्तमान में वाल्मीकिनगर-सगौली और सगौली-मुजफ्फरपुर रेलखंड का दोहरीकरण कार्य प्रगति पर है, जिससे इस क्षेत्र में अधिक ट्रेनों का संचालन संभव होगा।
बेतिया में ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत:
बेतिया शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए 103 करोड़ रुपये की लागत से बेतिया और कुमारबाग स्टेशन के बीच आरओबी का निर्माण किया गया था। इसके विभिन्न हिस्सों को पहले ही चालू कर दिया गया था, जबकि जनवरी 2025 में शेष कार्य पूरा कर लिया गया। इस पुल के चालू होने से बेतिया शहरवासियों को यातायात जाम से राहत मिलेगी और रेलवे परिचालन की संरक्षा भी बढ़ेगी।
मुजफ्फरपुर स्टेशन का होगा वर्ल्ड क्लास विकास:
बेतिया कार्यक्रम के बाद रेल मंत्री मुजफ्फरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित हो रहे मुजफ्फरपुर जंक्शन के 3डी मॉडल का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि 442 करोड़ रुपये की लागत से मुजफ्फरपुर जंक्शन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है।
रेलवे में युवाओं को मिलेगा रोजगार:
रेल मंत्री ने बताया कि रेलवे द्वारा 95,000 युवाओं की भर्ती प्रक्रिया जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे 100 अमृत भारत ट्रेनें और 50 नमो भारत ट्रेनें शुरू करने की योजना पर काम कर रहा है।
ऊ
इस अवसर पर कोयला एवं खान राज्य मंत्री श्री सतीश चंद्र दुबे, सांसद डॉ. संजय जायसवाल, सांसद श्री सुनील कुमार, सांसद श्री गोपालजी ठाकुर, विधायकगण, पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह, समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री विनय श्रीवास्तव समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इसकी जानकारी सरस्वती चंद्र, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी व वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी है।
(Edited by: K. K. S. Sengar)