बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
रिपोर्ट: वीरेश सिंह, अम्बालिका न्यूज़,
मांझी (सारण): प्रखण्ड के लेजुआर पंचायत के साधपुर छत्तर गांव स्थित हरिजन टोला आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 186 पर महिला पर्यवेक्षिका हिना परवीन की अध्यक्षता व सीडीपीओ पूजा रानी की देखरेख में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ महिलाओं को शिक्षा व मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। वहीं लोक कलाकारों के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उन्हें जागरूक किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका समेत बड़ी संख्या में महिलाओं ने बेटियों निश्चित रूप से पढ़ाने व शत- प्रतिशत मतदान करने करने व कराने का संकल्प लिया। वहीं इससे सम्बंधित नारे भी लगाए गए। पर्यवेक्षिका हिना परवीन व सेविका ज्योति कुमारी ने बताया कि बेटियों में शिक्षा व मतदाताओं में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर विशेषकर महिलाओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न आगनवाड़ी केंद्र की सेविकाओं में रेखा देवी, संजू देवी, शायदा खातून, शीला देवी, कलावती देवी, सुनीता देवी, सुमिता देवी, अहिल्या कुमारी व सेविकाओं में रीता सिंह, रमावती देवी, इंदु देवी, रिंकू देवी, माधुरी देवी, सुनीता देवी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।