बाबा विजय नाथ का दरबार में महाशिवरात्रि के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने किया अभिषेक व पूजा-अर्चना
रिपोर्ट: आलोक कुमार पांडेय, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
गोपालगंज।। कुचायकोट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत राज, मटिहनीया तिवारी के बिजयपुर में स्थित विजयपुर धाम में बाबा विजय नाथ का दरबार में महाशिवरात्रि के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना किया। साथ ही साथ में संध्या कालीन में श्रृंगार, संध्या वंदना और आरती के साथ संपन्न हुआ, शिव जी का सिंगर कार्यक्रम। जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित थे। सभी शिव भक्तों ने मिलकर साथ में पूजा अर्चना अभिषेक श्रृंगार किया और शिव आरती के साथ कार्यक्रम को समाप्त किया गया। आचार्य, आशुतोष दुबे जी ने श्रृंगार, संध्या वंदना और आरती के साथ शिवपूजन, श्रृंगार कार्यक्रम संपन्न कराए। और साथ में उपस्थित अनिल तिवारी जी, मनोज सिंह, जलेश्वर नाथ राय, अशोक राय, पुष्पा राय, शबिता शाही, राजेश जी, पुजारी प्रदीप बाबा, रमाकांत तिवारी जी, युवा नेता प्रिंस कुमार, गोपालगंज जिला अध्यक्ष, आलोक कुमार पाण्डेय नरेंद्र मोदी विचार मंच। साथ में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।