वैदिक मंत्रोच्चारण व हवन पूजन के बीच हसनपुर चीनी मिल के नये गन्नाा पेराई सत्र का शुभारंभ
गन्ना के साथ सहफसली खेती करके दोहरा लाभ प्राप्त किसान: जिलाधिकारी
साफ-सुथरा, अगोला रहित व ताजा गन्ने की आपूर्ति कर चीनी मिल को सहयोग करें: आर के तिवारी
नये गन्ना पेराई सत्र 2022-23 में हसनपुर चीनी मिल में 65 लाख कुंतल गन्ना पेराई का लक्ष्य
रिपोर्ट: के के सिंह सेंगर, प्रधान संपादक, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
समस्तीपुर (बिहार): समस्तीपुर जिले के हसनपुर स्थित मगध सुगर एंड एनर्जी लिमिटेड की इकाई हसनपुर चीनी मिल में नये गन्ना पेराई सत्र 2022-23 का शुभारंभ शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चारण व हवन-पूजन के बीच शनिवार को हो गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह व चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष आरके तिवारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और चीनी मिल के डोंगा में गन्ना डाल कर चीनी मिल के नए गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ किया।
इसके पहले जिलाधिकारी व चीनी मिल के यूनिट के द्वारा सबसे पहले गन्ना लेकर पहुंचने वाले बैलगाड़ी, छोटी ट्राली और ट्रैक्टर ट्राली की पूजा अर्चना कर वाहन चालकों और गन्ना किसानों को फूल माला पहना कर तथा मिठाई आदि उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डीएम योगेंद्र सिंह ने कहा कि किसान अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ने की खेती कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करें। उन्होंने गन्ने के साथ सहफसली खेती करके किसानों को दोहरा लाभ प्राप्त करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि गन्ना एक नकदी फसल है। किसान चीनी मिल के गन्ना विभाग के विशेषज्ञों के निर्देशन में वैज्ञानिक तरीके से गन्ने की खेती करके अधिक से अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। चीनी मिल प्रबंधन भी किसानों को हर तरह से सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कृत संकल्पित नजर आ रहा है। जिसका लाभ क्षेत्र के किसानों को उठाना चाहिए।
वहीं हसनपुर चीनी मिल इकाई के कार्यपालक अध्यक्ष आर. के. तिवारी बताया कि जिला अधिकारी सहित मिल अधिकारियों के अलावा गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा चीनी मिल के डोंगा/केन कैरियर में गन्ना डाल कर पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया।
उन्होंने कहा कि नए गन्ना पेराई सत्र में इस चीनी मिल में 65 लाख कुंतल गन्ने की पेराई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसे किसानों के सहयोग से पूरा किया जाएगा। मगध सुगर एंड एनर्जी लिमिटेड हसनपुर इकाई के यूनिट हेड श्री तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में 44000 एकड़ गन्ना उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा हेतु चीनी मिल में गन्ने की आपूर्ति हेतु चीनी मिल गेट के अलावा 24 तौल केंद्र चलाए जाएंगे।
श्री तिवारी ने नए गन्ना पेराई सत्र के दौरान किसानों से साफ-सुथरा, अगोला रहित व ताजे गन्ने की आपूर्ति कर चीनी मिल को सहयोग करने की अपील की।
इस अवसर पर जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह, यूनिट हेड आरके तिवारी, एसडीओ ब्रजेश कुमार, सुग्रीव पाठक, शंभू प्रसाद, रामा शंकर प्रसाद, टी एन मंडल, अमित कुमार, विजय कुमार मिश्र, सुभाष चंद्र झा, शंभू भूषण यादव, शिव चंद्र यादव, सुजीत सिंह, त्रिभुवन राय, देवेंद्र प्रसाद सिंह, संजय कुमार शीतांशु आदि के अलावा चीनी मिल के कार्यपालक उपाध्यक्ष सहित इंजीनियरिंग, प्रोडक्शन, एचआर, को-जेनरेशन, स्टोर, गन्ना, अकाउंट, लेखा, ईडीपी, मैन्युफैक्चरिंग, इलेक्ट्रिकल आदि विभिन्न विभागें/सेक्शन के इंचार्ज, इंजीनियर्स, मैनेजर व कर्मचारी मौजूद और गन्ना किसान आदि मौजूद रहे।
Edited by: Kamal Kr. Singh Sengar