ऑटो की टक्कर से सेना की बहाली की तैयारी कर रहे युवक की मौत, दो अन्य जख्मी
रिपोर्ट: नवनीत कुमार मिश्रा, अम्बालिका न्यूज़,
बनियापुर (सारण): स्थानीय थाना क्षेत्र के पीरौटा पंचायत के बाड़ोपुर गांव में अहले सुबह सेना की तैयारी करने वाले 3 युवकों को अनियंत्रित ऑटो चालक ने टक्कर मारी थी। जिससे एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो की हालत नाज़ुक बनी हुई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि रोज की तरह ही भागीरथ दास के 18 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार, नगेंद्र पंडित के 18 वर्षीय पुत्र चुनमुन कुमार, साथ ही ढेमन नट के 19 वर्षीय पुत्र अशोक नट सेना की तैयारी के लिए दौड़ने घर से निकले थे।
बाड़ोपुर से गौरा जाने वाली मुख्य रोड़ पर तभी नशे में धूत तेज़ रफ़्तार ऑटो वाले ने तीनों युवकों को बाड़ोपुर पुल पर टक्कर मार दी। साथ ही युवा पुल के नीचे जा गिरे। उस वजह से हालत गंभीर हो गई। इसकी परिजनों को जानकारी मिली तो घर में माहौल गम गिन पर गया। परिजनों द्वारा मौके पर पहुँच कर तीनों युवको को सदर अस्पताल ले जाया गया। जहाँ प्रवीण को छपरा सदर से पटना पीेएमसीएच रेफर किया गया। ले जाने के दौरान रास्ते में ही प्रवीण की मौत हो गई। वहीं दो की हालत नाज़ुक बनी हुई है। वहीं प्रशासन को इस मामले की जानकारी दी गई तो ऑटो चालक को गिरफ्तार कर ऑटो को भी जप्त कर लिया गया है।