सारण में तीन लोगों की संदिग्ध हालत में हुई मौत, परिजनों ने जहरीली शराब पीने से मौत की जताई आशंका
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज ब्यूरो, स्टेट डेस्क, बिहार।
तरैया-छपरा (सारण)। बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। लेकिन आए दिन शराब से जुड़ी घटनाएं सामने आती रहती हैं।
इसी कड़ी में एक मामला सारण जिले में फिर सामने आया है। जहां संदिग्ध परिस्थितियों में कथित जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत होने की बात बताई जा रही है। जबकि कुछ अन्य लोगों का अस्पताल में भी इलाज चल रहा है। वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों का आरोप है कि जहरीली शराब पीने से उनलोगों की मौत हुई है। परिजन बताते हैं कि शराब पीने के बाद उनलोगों की तबियत बिगड़ने लगी और मौत हो गई। मामला तरैया थाना क्षेत्र का है, जहां चैनपुर गांव में रामनगीना सिंह की शराब पीने से मौत हुई है। वहीं नवरत्नपुर गांव में दसई साह की शराब पीने से मौत हुई है। जबकि उसी गांव के अखिलेश ठाकुर की शराब पीने से आंखों की रोशनी चली गई है। जिसे पटना के एक निजी हॉस्पिटल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं तरैया में एक व्यक्ति की मौत हुई है। हालांकि इस मामले में भोजन में जहर मिलाकर खिलाने की परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रही है। हालांकि पुलिस प्राथमिकी के आधार पर कार्रवाई की बात जरूर कर रही है। वहीं इस पूरे मामले को लेकर सारण एसपी संतोष कुमार काफी गंभीर हैं। उन्होंने घटना की जांच के लिए एक टीम गठित किया है। गौरतलब है कि इसके पूर्व भी जिले में शराब से मौत की बड़ी घटना हो चुकी है। जिसमें लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हुई थी। सारण एसपी संतोष कुमार ने इस पूरी घटना को जांच के बाद तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की बात कही है।
बहरहाल, शराबबंदी वाले बिहार में सन्देहास्पद मौत और परिजनों का जहरीली शराब से मौत के आरोप के बाद सरकार सवालों के घेरे में है। विपक्ष भी शराबबंदी पर सरकार को घेरने के पक्ष में है।