कुछ महीनों में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार ठोस कदम उठाएगी: कैबिनेट मंत्री शिव प्रसाद डहरिया
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति द्वारा सारंगढ़ में आयोजित पत्रकारों की कार्यशाला का समापन
पत्रकारों की मांग पर पत्रकार भवन निर्माण हेतु 20 लाख रुपए की राशि की कैबिनेट मंत्री ने दी स्वीकृति
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
सारंगढ़ (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ की सरकार प्रदेश के पत्रकारों के आर्थिक सामाजिक एवं संवैधानिक अधिकार देने के मामले में कदम बढ़ा चुकी है तथा अगले कुछ महीनों में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की दिशा में सरकार ठोस कदम उठाएगी।
यह बातें सारंगढ़ शहर के खेल भाठा मैदान में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति द्वारा आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री शिव प्रसाद डहरिया ने कही। उन्होंने कहा कि सरकार पत्रकारों तथा किसानों के हितों को ध्यान में रहकर हर सम्भव सहयोग कर रही है।
मौके पर उन्होंने सारंगढ़ में पत्रकार भवन के निर्माण हेतु 20 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की। इससे पहले अपने सम्बोधन में एबीपीएसएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश कलावाडिया ने पान, पानी व पायलगी के लिए मशहूर सारंगढ़ की भूमि को नमन करते हुए उन्होंने आजादी के बाद देश के पत्रकारों की चुनौतियों तथा उनके आर्थिक सामाजिक हालत एवं सरकारी उपेक्षा की चर्चा की।
उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनका पुराना वादा याद दिलाया तथा चेतावनी दी कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने में अनावश्यक विलम्ब किये जाने पर राजधानी रायपुर में बड़े आंदोलन का शंखनाद किया जाएगा। कार्यशाला को एबीपीएसएस राष्ट्रीय कार्यकारिणी के राकेश प्रताप सिंह परिहार, महफूज खान, गोविन्द शर्मा, रत्नाकर त्रिपाठी, मनोज कुमार सिंह, बीरबल शर्मा, शेख रईस, नितिन सिन्हा, डॉ बसंत सिंह आदि कई अन्य लोगों ने संबोधित किया।
पत्रकारों की कार्यशाला में बिहार के नितेश कुमार सिंह सहित विभिन्न प्रदेश के जिलों व ब्लॉकों के पत्रकार शामिल हुए।
कार्यशाला में प्रदेश के दर्जनों पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो तथा गुलदस्ता आदि प्रदान कर सारंगढ़ इकाई ने सम्मानित किया। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति सारंगढ़ इकाई के द्वारा इस सफल आयोजन के लिए सभी पत्रकारों ने सराहना की। कार्यशाला का संचालन प्रियंका गोस्वामी ने किया।