सारण: नवतन गांव के गौरव राज ने 622 अंक हासिल कर नीट यूजी परीक्षा में सफलता लहराया परचम
12 घंटे की मेहनत व एनसीईआरटी की किताबों ने दिलाई सफलता
– कड़ी मेहनत से मिली सफलता, परिवार में खुशी का माहौल
– सांसद सिग्रीवाल सहित अन्य लोगों ने दी बधाई
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
एकमा (सारण)। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा नीट यूजी: 2023 का रिजल्ट जारी होने के बाद इसमे एकमा प्रखंड के माने पंचायत के नवतन गांव का मेधावी गौरव राज ने भी अपने सफलता का परचम लहराया है।
गौरव राज ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) में कुल 720 अंकों में 622 अंक हासिल कर सामान्य/ईवीएस कैटेगरी रैंंक 2074 व ऑल इंडिया रैंक 17185 हासिल की है। मेधावी गौरव राज दादा रामदेव सिंह एकमा प्रखंड के पूर्व प्रमुख, वीरेंद्र सिंह व्यवसाई, माता ममता देवी माने पंचायत की पूर्व मुखिया व पिता प्रमोद कुमार सिंह भाजपा नेता और दो चाचा क्रमशः राजेश कुमार सिंह-शिक्षक व राकेश कुमार सिंह-व्यवसायी हैं।
गौरव राज ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा द आर्यन इंटरनेशनल स्कूल वाराणसी से प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया है। गौरव ने बताया कि वह नीट की तैयारी के लिए प्रतिदिन में 12 घंटे तैयारी करता था। उन्होंने मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए एनसीईआरटी की किताबों व शिक्षण सामग्रियों से पढ़ाई की थी। वह नीट यूजी की कोचिंग आकाश कोचिंग वाराणसी से कर रहे थे। जिसकी फी के मद में 80 प्रतिशत छात्रवृत्ति मिल चुकी है।
उधर गौरव राज की इस सफलता पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, दादा पूर्व प्रमुख रामदेव सिंह, माता ममता देवी, पिता प्रमोद कुमार सिंह, बीडीओ डॉ सत्येंद्र पाराशर, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष चैतेंद्रनाथ सिंह, भाजपा नेता मुकेश कुमार सिंह, बलवंत सिंह, विभूति नारायण तिवारी, प्रदीप कुमार पप्पू, प्रमोद सिग्रीवाल, अखिलेश्वर प्रसाद भोला जी, बिरेश सिंह, चंद्रशेखर कुमार सिंह, शिक्षक पवन कुमार, केके सिंह, डॉ शशिभूषण शाही, डॉ कृष्ण कुमार चतुर्वेदी, सुजीत कुमार सिंह, अरविंद सिंह, जितेन्द्र सिंह, सोहन सिंह, विक्की सावन, विनय कुमार सिंह आदि ने गौरव राज को मिठाई खिलाकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
इन शहरों में 13 भाषाओं में 7 मई को हुई थी नीट यूजी परीक्षा:
उल्लेखनीय है कि नीट यूजी परीक्षा: 2023 परीक्षा सात मई को 13 भाषाओं (असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिन्दी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू) में आयोजित की गई थी। यह परीक्षा देश और विदेश के विभिन्न स्थानों पर निर्धारित 499 (14 विदेश में) शहरों के 4097 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। भारत के बाहर अबूधाबी, बैंकॉक, कोलंबो, दोहा, काठमांडू, कुआलालंपुर, लागोस, मनामा, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर के साथ-साथ दुबई और कुवैत सिटी में आयोजित कराई गई थी।
इस परीक्षा में 20 लाख 87 हजार 462 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें से 20 लाख 38 हजार 596 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें 11 लाख 84 हजार 513 छात्राएं, 9 लाख 2 हजार 936 छात्र शामिल व 13 ट्रांसजेंडर शामिल हुए थे। इनमें से कुल 11 लाख 45 हजार 976 विद्यार्थी काउंसलिंग के लिए योग्य घोषित किए गए हैं।