डायट पिरौटा में छह दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण के समापन पर व्याख्याताओं का सम्मान समारोह आज
सारण जिले के प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों के बीच प्रमाण पत्र का होगा वितरण
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
आरा (भोजपुर): भोजपुर जिले के पिरौटा स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में एससीईआरटी पटना के तत्वावधान में चल रहे कक्षा एक से पांच के शिक्षकों का छह दिवसीय आवासीय एफएलएन प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को समापन होगा। शिविर के समापन पर सारण जिले के एकमा, मशरक, पानापुर, दरियापुर व नगरा प्रखंड क्षेत्र के लगभग एक सैकड़ा शिक्षकों को डायट पिरौटा के प्राचार्य डॉ ओपी तिवारी व डायट के प्रशिक्षक व्याख्याताओं की मौजूदगी में संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र वितरण किया जाएगा।
वहीं इस अवसर पर सारण जिले के प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों के द्वारा डाइट परता के प्राचार्य एवं प्रशिक्षक व्याख्याता को उनके सम्मान में एक सम्मान समारोह आयोजित कर उनके प्रति अपना आभार प्रकट किया जाएगा।
इसकी जानकारी सारण जिले के शिक्षकों की ओर से संयोजक रमाशंकर साहनी, कमल कुमार सिंह, विपिन बिहारी सिंह, क्षितिज कुमार, ओम प्रकाश यादव, दिगविजय कुमार गुप्ता आदि ने दी है।