भाजपा कार्यकर्ताओं ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, पंजाब सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज
एकमा (सारण) । भारतीय जनता पार्टी एकमा नगर मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह पप्पू के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें पंजाब सरकार को शीघ्र बर्खास्त करते हुए वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गई।
इस दौरान श्री पप्पू ने पंजाब सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा को लेकर हाल ही में किये गये भेदभाव की कड़ी निंदा की।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह पप्पू , विरेंद्र पांडेय, जितेंद्र सिंह, अमर मिश्रा, जयप्रकाश सिंह, सुमित कुमार पासवान, बृजमोहन सिंह, कमलेश सिंह आदि अन्य शामिल थे।