रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज ब्यूरो,
छपरा (सारण): जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कैम्पस में कुलपति प्रो फारूक अली और समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना, नोडल डॉक्टर सरफराज अहमद तथा अन्य जब प्रातः स्वच्छता अभियान में लगे हुए थे। उसी समय कुछ बच्चियां और बच्चे जो इधर उधर घूम रहे थे। जब कुलपति महोदय प्रोफेसर फारूक अ ली ने पूछा कि तुम सब पढते क्यों नहीं? तब सभी मायूस होकर बोले कि हमें कोई पढाता ही नहीं।
कुलपति प्रो फारूक अली ने एनएसएस समन्वयक प्रो हरिश्चंद को तत्काल प्रभाव से बच्चों को पढाने की व्यवस्था करने को कहा।
पूर्वाह्न 11.00 बजे से राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त वालंटियर ममता एवं पीजी यूनिट के रूपेश कुमार ने सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में कुलपति महोदय प्रो फारूक अली के समक्ष सभी छोटे बच्चों को सोशल डिस्टेंस के साथ बैठाया। कुलपति ने सबको मास्क वितरण करवाया।
कुलपति ने स्वयं ही पढाने के कार्य का शुभारंभ किया। सभी वालंटियर को आदेशित किया गया कि प्रत्येक दिन 10.00 बजे से सबको पढाना है।
इस अवसर पर प्रो हरिश्चंद्र समन्वयक महाविद्यालय विकास परिषद सह समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना, प्रो अनिल कुमार सिंह परीक्षा नियंत्रक, इंजीनियर प्रमोद कुमार सिंह कुमार, रंजन कुमार, विवेक कुमार आदि उपस्थित हुए।
विदित हो कि ममता कुमारी जो कि राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त वालंटियर का एडमिशन अब पीजी मे होने वाला है।