शहीद स्मारक पर पौधा लगाकर ई. विजय राज ने मनाया अभियंता दिवस
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
छपरा (सारण): अभियन्ता दिवस के अवसर पर युवा क्रांति रोटी बैंक संस्थापक ई. विजय राज ने छपरा शहर को हरा भरा बनाने का निर्णय लिया है और जंगल प्लानेट के सोच लेकर छपरा पुलिस लाइन शहीद स्मारक परिसर में पौधा लगाया गया।संस्थापक ई. विजय राज ने कहा एक इंजीनियर होना अपने आप में गर्व की बात है, देश की सेवा में समर्पित सभी इंजीनियर्स को आज सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैयाजी की जयंती के अवसर पर इंजीनियर्स डे मनाया जाता है।
इस शुभ अवसर पर ई.विजय राज,ई.सृष्टि सुमन, पूजा कुमारी द्वारा स्मारक में वृक्षारोपण कर छपरा शहर को वेर्टिकल उर्बन जंगल का निर्माण करके पर्यवारण को शुद्ध किया जा सकता है। इससे प्रकृति की रौनक बनी रहेगी। अर्जुन सिंह ने कहा कि पौधा लगाने का लक्ष्य अब शहरी इलाकों के आवला ग्रामीण क्षेत्रों में टीम की अहम भूमिका रहेगी,उनहोंने कहा कि युवाओं को इसके लिए आगे आना होगा। देश व समाज को बदलने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मौके पर मुख्य रूप से श्याम बिहारी यादव बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन सारण, उपाध्यक्ष, अभय कुमार,निशांत, शुभभ, बवाली, आकाश, अभिषेक, देव अग्रहरि, दिव्यांशु पांडेय, राहुल, प्रतीक, विवेक गोलु आदि सदस्यो की भूमिका सराहनीय रही।