स्पेशल आउट रिच कैंप में 110 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
रिपोर्ट: वीरेंद्र कुमार यादव, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो
छपरा (सारण): जिला प्रशासन के निर्देश पर छपरा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मासूमगंज के द्वारा सोमवार को छपरा शहर के काशी बाजार में विशेष दुरस्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एच. एन. प्रसाद व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन सिंह के द्वारा 110 लोगो का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया. शिविर में बी पी, शुगर, हीमोग्लोबिन का जांच कर शुगर बी पी के मरीजों को मुफ्त में दवा दिया गया. शिविर में खून की कमी, त्वचा रोग, शूगर, बी पी, एवं ज्वाइंट पेन के अधिकांश मरीज पाए गए. स्वास्थ्य जांच शिविर में नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन, एएनसी की सुविधा भी उपलब्ध कराया गया. शिविर के सफल आयोजन में एएनएम रंजन कुमारी, सुप्रिया कुमारी, कंचन कुमारी , अनुरूपम, ममता कुमारी, सीमा कुमारी, माला सिन्हा, संगीता कुमारी रिंकू कुमारी, ज्योति कुमारी, लैब टेक्नीशियन प्रतिभा, आदर्श कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर नीरज कुमार, किशोर कुमार, आशा कुमकुम देवी एवं वार्ड नंबर 10 के पार्षद प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह का सराहनीय सहयोग रहा.
Edited by: KKS Sengar