सारण: जिले भर में परंपरागत ढ़ंग से मनी बकरीद, की गई अमन-चैन की दुआएं
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज ब्यूरो,
छपरा/एकमा/बनियापुर (सारण)। जिले भर में परंपरागत ढ़ंग से शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरणमें रविवार को बकरीद मनाई गई। इस दौरान अमन-चैन की दुआएं मांगी गई।
नगर पंचायत बाजार समेत ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार पारंपरिक श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह होते ही नमाजी निर्धारित समय के पूर्व ही ईदगाहों व मस्जिदों में पहुंच गए तथा नमाज अदा कर अल्लाह-त-आला से देश में अमन-चैन व आपसी भाईचारा बनाए रखने की दुआ मांगी।
वहीं नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर बकरीद की दिली मुबारकबाद दी। इधर ईदगाहों व मस्जिदों पर नमाजियों को बकरीद की मुबारकबाद देने के लिए हिंदू समाज के लोग भी पहुंचे व गले मिल कर मुबारकबाद दी। जगह-जगह नमाज स्थल पर लगे मेलों में बच्चों ने खूब खरीदारी की।
इस बीच शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन दल बल के साथ तैनात रहा। नमाज अदा करने के बाद बकरों की कुर्बानी दी गई और गोश्त का पारंपरिक तरीके से बंटवारा कर खाने-खिलाने का क्रम दिनभर चलता रहा।
एकमा के अलावा चनचौरा, कटोखर, परसागढ़, महम्मदपुर, रसूलपुर, चकमीरा, रामपुर, कर्णपुरा, योगियां आदि स्थानों पर स्थित ईदगाह व जामा मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई। इन इलाको में बकरीद सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया।
हमारे बनियापुर संवाददाता के अनुसार बनियापुर थाना क्षेत्र मे सभी ईदगाहों व कई जमा मस्जिदों में ईदुल जोहा के मुबारक मौके पर हर्षोउल्लास के साथ नामाजे आदा की गयी। जहां पैग़म्बरपुर बारह गांवा ईदगाह में दर्जनों गांवों के लोगों ने सामूहिक बकरीद की नमाज अदा किया। साथ ही सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दिया।इस मौके पर हिंदुस्तान के मशहूर शायर हाजी मौलाना सुहैल पैग़म्बरपुरी ने कहा कि आज कोरोना महामारी के लम्बे समय के बाद हमे बकरीद का सामूहिक नमाज पढ़ने का मौका मिला है।अल्लाह का शुक्र आदा करते उन्होंने देश मे प्रेम सौहार्द बनाए रखने की दोवाए किया।वही मौलाना शमसुल होदा ने बकरीद (ईदुल जोहा ) का सभी को मुबारक बाद दिया,मौलाना सरदार अहमद कादरी ने कहा कि कुर्बानी त्याग बलिदान का संदेश देता है,अपने अहम,अहकार का त्याग कर आपसी प्रेम भाईचारे को बढ़ावा देना इस महा पर्व का संदेश है।जहा सटुआ,बनियापुर मिस्कारी टोला मानोपाली सहाबुद्दीन भिट्ठी,मरीचा पीठौरी सुहई शाहपुर धवरी आदि सभी मुस्लिम बहुल गांवो मे हर्षोउल्लास के माहौल मे ईदुल अजहा की नमाज पढ़ी गयी।वही सेवाईया,मिठाइया एक दूसरे को खिलकर ईद का मुबारकबाद किया गया।वही पर्व की महता को देखे कुर्बानी कर पर्व को मनाया गया।जहा सभी ईदगाहो गांवो मे स्थानीय प्रशासन द्वारा फ्लैगमार्च करते शांति सदभावपूर्ण माहौल पर्व सम्पन्न कराया गया।