संवेदना प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में तरंग खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज ब्यूरो, संजय कुमार पांडेय,
मांझी (सारण): प्रखंड के सिसवा खुर्द संवेदना प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय परिसर में सोमवार को तरंग खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अलग-अलग खेल में दर्जनों प्रतिभागी चयनित हुई। विद्यालय की प्राचार्य मधुलिका श्रीवास्तव ने बताया कि बिहार स्कूल स्पोर्टिंग मिट 2022 तरंग प्रतिस्पर्धा में सम्मलित होने वाले विद्यालय के प्रतिभागियों के चुनाव हेतु विद्यालय परिसर में खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत खेल के अलग-अलग प्रतिस्पर्धा का आयोजन कर विद्यालय के छत्राओं का चयन किया गया। 800 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में अंशु कुमार प्रथम गुड्डी कुमारी द्वितीय व सीमा कुमारी तृतीय रही। इसी तरह 100 मीटर दौड़ में नवम वर्ग की नूर तारा प्रथम खुशी कुमारी द्वितीय स्थान पर चयनित की गई। वही लम्बी कूद प्रतियोगिता में नूर तारा गुड्डी कुमारी सिमा कुमारी व नन्दनी कुमारी चयन किया गया। ऊंची कूद प्रतियोगिता में नूर तारा गुड्डी कुमारी व सीमा कुमारी का चयन किया गया।
इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्य मधुलिका श्रीवास्तव, प्रभात कुमार, मनोज कुमार सिंह, मनमोहन प्रजापति सौरभ कुमार, परमात्मा राम, अंजना सिंह समेत विद्यालय के अन्य शिक्षक शामिल थे।