बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ ग्रामीणों NH 531 जाम किया
रिपोर्ट: मैथिली शुक्ल, अम्बालिका न्यूज,
कोपा (सारण): कोपा, बसडीला,जलालपुर, देवरिया आदि गांवों के लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया। इस दौरान छपरा-सिवान नेशनल हाइवे 531 को घंटों जाम किया गया।
उपभोक्ताओं के अनुसार देवरिया गांव के समीप रोड पर एक माह से बिजली का केबल लटका पड़ा हुआ है। बिजली विभाग के पदाधिकारीयों के पास दर्जनों बार ग्रामीणों ने आवेदन दिया। लेकिन कोई अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दिए। तब जाकर ग्रामीणों ने घंटों सड़क जाम किया।
इस मौके पर कोपा थाना के एएसआई अरविंद कुमार सिंह ने पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। साथ ही समस्या के समाधान का आश्वासन मिलने के बाद सड़क जाम की स्थिति से निजात मिल सकी।