बिजली के करंट से टेघरा गांव में महिला की मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज ब्यूरो,
मांझी (सारण): मांझी थाना क्षेत्र के टेघरा गांव में सोमवार को बिजली के करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। मौत की खबर पाकर पहुंचे मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के मुताबिक टेघड़ा निवासी रमेश साह की पत्नी संगीता देवी की पानी गर्म करने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। घटना के दौरान मृतिका की सास सुगंती देवी तथा ससुर हरिमन साह एकमा में शादी विवाह के उद्देश्य से लड़की देखने गए हुए थे। जबकि मृतिका का पति विदेश में नौकरी करता है। मृतिका ने आठ दिनों पूर्व एक पुत्र को जन्म दिया है तथा उसे पहले से एक पुत्री भी है। उसकी शादी वर्ष 2015 में हुई थी। संगीता की मौत की सूचना पाकर पहुंचे मायके वालों ने जमकर हंगामा मचाया तथा ससुराल वालों पर साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया। हालांकि खबर भेजे जाने तक मौके पर मौजूद मांझी थाना पुलिस दोनों पक्षों को समझाने बुझाने में लगी थी।