एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन पखवाड़ा मेला आयोजित
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज ब्यूरो,
छपरा (सारण): एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में परिवार नियोजन पखवाड़ा मेला आयोजित हुआ। मेले का उद्घाटन सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार के द्वारा फीता काट कर किया गया।
इस अवसर पर डॉ रोहित कुमार ने कहा कि मेले का मुख्य उद्देश्य जनसंख्या नियंत्रण एवं अनचाहे गर्भ से बचाव के लिए परिवार नियोजन की अस्थायी साधन के प्रति योग्य दम्पतियों के बीच जागरूकता लाना है। मेले में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगे हुए हैं। जहां विभिन्न प्रकार के परिवार नियोजन के अस्थायी साधन उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि विगत 22 नवम्बर को ही महिला बन्ध्याकरण और पुरुष नसबंदी का सफल आयोजन किया गया था। फिर महिलाओं का बन्ध्याकरण किया जाएगा। वहीं पुरुष नसबंदी भी की जाएगी। इसे लेकर दंपति संपर्क का आयोजन हो चुका है। इस दौरान योग्य दंपतियों का चयन आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जा चुका है। इनमें से कुछ लोगों का ऑपरेशन के लिए रजिस्ट्रेशन भी कराया जा चुका है।
मौके पर बीएचएम वाहिद अख्तर, डॉ अमित कुमार तिवारी, उत्प्रेरक प्रियंका कुमारी, ब्रजेश सिंह, धर्मेंद्र राम, सर्वेश कुमार, सुनील कुमार गुप्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा व लाभार्थी मौजूद रहे।