एकमा: माने पंचायत के वार्ड-12 के निर्विरोध सचिव चुने गए धीरज प्रसाद, शांतिपूर्ण हुआ सचिव का चुनाव
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज ब्यूरो
एकमा (सारण): एकमा प्रखंड क्षेत्र के माने पंचायत के वार्ड संख्या 12 में शनिवार को वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव पद का चुनाव सर्वसम्मति से शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। इस दौरान सर्व सम्मति से धीरज कुमार प्रसाद को वार्ड सचिव के रूप में चुना गया।
इस अवसर पर वार्ड सदस्य व राजद नेता अमितेश राय, मुन्ना महतो, सोहन राय, अंकित शर्मा, सत्येंद्र राय, अनिल राय, पीके सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे। वहीं इस आम नागरिकों के इस निर्णय से माने पंचायत की ग्रामीण जनता में काफी खुशी है।
इनपुट: रवि कुमार महतो, एकमा