Thursday, September 28, 2023
Home छपरा अम्बालिका न्यूज पर पढ़ें सारण जिले की फटाफट खबरें:

अम्बालिका न्यूज पर पढ़ें सारण जिले की फटाफट खबरें:

वार्ड सदस्य अंजनी सिंह का निधन, पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन

मांझी (सारण)। प्रखण्ड क्षेत्र के जैतपुर पंचायत के वर्तमान वार्ड सदस्य व पूर्व उपमुखिया पति अंजनी सिंह का शुक्रवार की शाम निधन हो गया। वह हंसमुख स्वभाव के बेहद ही मृदभाषी, व्यवहार कुशल व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे। जनहित से जुड़े कार्यों में उनका योगदान अविस्मरणीय रहा है। वार्ड सदस्य के निधन होने की खबर सुनते ही जिला पार्षद रघुवंश सिंह उर्फ फूल सिंह, मुखिया प्रतिनिधि दूधनाथ राम, पूर्व मुखिया जय प्रकाश सिंह, जय प्रकाश साह, बच्चा राम, समाजसेवी हरिमोहन सिंह गुड्डू, पूर्व वार्ड सदस्य मुनील सिंह सहित ग्राम कचहरी के पंच व पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि ने अपनी गहरी शोक संवेदन प्रकट करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी में धैर्य धारण करने करने हेतु ईश्वर से प्राथर्ना की है।
मालूम हो कि वार्ड सदस्य अंजनी सिंह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका दाह संस्कार मांझी स्थित सरयू नदी के तट पर किया गया। मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र संजीव सिंह ने दिया। शव यात्रा में परिजन समेत अन्य लोग शामिल थे।

//

अज्ञात अधेड़ महिला का शव बरामद

मांझी (सारण)। प्रखण्ड क्षेत्र के आदर्श ग्राम बरेजा पंचायत स्थित काली मंदिर परिसर में एक अज्ञात अधेड़ महिला का शव मिला है। बताया जाता है कि उक्त महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी जो विगत एक माह से बरेजा बाजार व आसपास के गांव में रहती थी। ग्रामीणों की जानकारी तब हुई जब शनिवार की सुबह मंदिर परिसर में लोग पूजा करने गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पंचायत के मुखिया को दिया। सूचना मिलते ही मुखिया राजेश पाण्डेय ने तत्काल इसकी सूचना दाउदपुर थाना पुलिस को दिया। घटना स्थल पर पहुंच पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। बताया जाता है कि कुछ सप्ताह पूर्व उसकी तबियत भी खराब हुई थी। जिसका इलाज मुखिया ने अपने स्तर से कराया था। ग्रामीणों की मानें तो विगत एक सप्ताह से उक्त महिला मंदिर में रह रही थी। जहां अत्यधिक ढंढ लगने के कारण संभवत उसकी मौत होने की आशंका जताई जा रही है। समाचार लिखे जाने तक मृत महिला की पहचान नहीं हो सकी है।

//

पानी भरे गढ्ढे में डूबने से पांच वर्षीय मासूम की मौत

मांझी (सारण)। दाउदपुर थाना क्षेत्र के बलेसरा गांव के तुरही टोला में एक पांच वर्षीय बच्चे की पानी भरे गढ्ढे में डूबने से मौत हो गई। मृतक गुड्डू राय का पुत्र अंकुश कुमार बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार तुरही टोले के कुछ लड़के घर से कुछ दूर खेत में बने फील्ड में क्रिकेट खेल रहे थे। अंकुश भी क्रिकेट देखने वहां गया था। जब सभी बच्चे घर लौट गए और अंकुश नही लौटा तो परिजन परेशान हो गए। खोजने पहुंचे तो फील्ड के बगल में स्थित पानी भरे गड्ढे में अंकुश का शव बरामद हुआ। मौत की घटना के बाद मृतक के परिवार में हाहाकार मच गया है। घटना कि सुचना पुलिस को दी गई उसके बाद दाउदपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। बच्चे की आक्समिक मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया।

//

मांझी में दो दर्जन से अधिक बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन कटे

मांझी (सारण)। मांझी बिजली उपकेन्द्र से जुड़े कर्मियों ने शनिवार को जेई नरेन्द्र कुमार सिंह एवं ताजपुर के जेई द्वारा संयुक्त रूप से बकाया बिजली बिल उपभोक्ताओं द्वारा सही समय पर भुगतान नहीं करने पर मांझी दक्षिण टोला, मियापर्टी, उत्तर टोला घोरहाट, डुमरी के साथ टेलियाडीह, डुमाईगढ, शीतलपुर, बरेजा आदि गांवों में सहायक अभियंता नीलेश कुमार और जेई इन्द्रजीत सिंह ने विशेष अभियान चला कर दो दर्जन से अधिक उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन डिस्कनेक्ट कर दिया।
इस मौके पर लोकेश कुमार, संजू कुमार सिंह, धनजीत कुमार, गोपी चंद महतो व बिजली विभाग कर्मी उपस्थित थे।

//

एकमा में 25 बकायदारों के काटे गए बिजली कनेक्शन

एकमा (सारण)। विभागीय निर्देशानुसार एकमा पावर स्टेशन के जेई गौतम कुमार के नेतृत्व में शनिवार को नगर पंचायत एकमा बाजार क्षेत्र में बिजली बकाएदारों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान हंसराजपुर, गंजपर और भरहोपुर के पांच हजार से बिजली बिल बकाएदारों के कनेक्शन बिजली कर्मियों व मानव बल के सहयोग से 25 डिस्कनेक्ट किए गए। जेई गौतम कुमार ने बताया कि बिजली उपभोक्ता अपने बकाया बिल को अविलंब जमा करें। अन्यथा विवश होकर कनेक्शन काटने के साथ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन डिस्कनेक्ट किए गए हैं, वे अपनी बकाया राशि को जमा कराकर पुनः अपना कनेक्शन जुड़वा सकते हैं। लेकिन जां के दौरान अगर बिना बकायदा बिजली बिल भुगतान किए कनेक्शन जोड़ कर बिजली का उपयोग करते पकड़े जाने पर संबंधित उपभोक्ता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी।
श्री कुमार ने बताया कि बिजली कंजप्शन हेतु लगाए गए इनर्जी मीटरों में डिफेक्टिव मीटरों की जांच की जा रही है। खराब मीटरों के बदले जाने हेतु भी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं बिजली कनेक्शन की लोड की माप करके यह भी चेक किया जा रहा है कि कहां पर मांग की अपेक्षा खपत अधिक हो रही है। उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं की मासिक बिल कम खपत के चलते कम आ रही है। ऐसे उपभोक्ताओं के बिल को अगर एक साल से जमा नहीं किया गया है, तो बिजली का बकाया पांच हजार से कम होने पर भी कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी। इससे बचने हेतु हर माह बिजली विपत्र के अनुसार बिल का भुगतान करके सरकारी राजस्व की वृद्धि करने में सहयोग करें।

//

7 लीटर देशी शराब सहित एक धंधेबाज गिरफ्तार

एकमा/रसूलपुर (सारण)। रसूलपुर थाना क्षेत्र के चड़वा गांव में छापेमारी कर पुलिस अवर निरीक्षक विजय कुमार यादव ने सात लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया। पुलिस ने इस दौरान मौके से धंधेबाज माणिकचंद साह को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।

//

जनता दरबार में एक मामले का हुआ निपटारा

एकमा (सारण)। एकमा सीओ कुमारी सुषमा ने बिहार सरकार के दिशा निर्देश पर शनिवार को रसूलपुर और एकमा थानों में जनता दरबार लगाकर भूमि से संबंधित विवादों का निपटारा पक्ष -विपक्ष के सहमति के साथ विभागीय कार्रवाई के तहत विवादों का निपटारा किया गया। इसकी जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी कुमारी सुषमा ने बताया कि शनिवार को एकमा थाना में भूमि से संबंधित कोई भी नया मामला नहीं आया। जबकि मौके पर एक मामला का निष्पादन किया गया।
वहीं रसूलपुर थाने में भूमि से सम्बन्धित न तो कोई नया मामले आया और न किसी पुराने मामले का निष्पादन किया गया।
इस मौके पर रसूलपुर थानाध्यक्ष प्रभाकर कुमार भारती, एकमा थानाध्यक्ष देवकुमार तिवारी, पुलिस अवर निरीक्षक नैन्शी कुमारी, सीआई योगेंद्र पासवान सहित क्षेत्रीय राजस्व कर्मचारी भी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

खेत ठाकुर का…बैल ठाकुर का, वो कविता जिसे मनोज झा ने राज्यसभा में पढ़ी; RJD वाले ऐसा बयान जान-बूझकर दिलवाते हैं ताकि समाज में...

खेत ठाकुर का...बैल ठाकुर का, वो कविता जिसे मनोज झा ने राज्यसभा में पढ़ी; RJD वाले ऐसा बयान जान-बूझकर दिलवाते हैं, ताकि समाज में...

अनियमितता से हो रहे सरकारी विभाग के किसी भी कार्य का विरोध करेगा जय बिहार फाऊंडेशन

अनियमितता से हो रहे सरकारी विभाग के किसी भी कार्य का विरोध करेगा जय बिहार फाऊंडेशन रिपोर्ट: श्याम बिहारी सिंह, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो, मशरक (सारण):  मशरक...

स्वास्थ्य शिविर में जांची गई हजारों मरीजों की सेहत, नि:शुल्क दवा देकर डॉक्टरों ने दिए उचित सलाह: युवा क्रांति रोटी बैंक

स्वास्थ्य शिविर में जांची गई हजारों मरीजों की सेहत, नि:शुल्क दवा देकर डॉक्टरों ने दिए उचित सलाह: युवा क्रांति रोटी बैंक रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो, छपरा...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

सारण जिले भर में पारंपरिक भक्तिभाव से मना अनंत चतुर्दशी व्रत

सारण जिले भर में पारंपरिक भक्तिभाव से मना अनंत चतुर्दशी व्रत रिपोर्ट: प्रो अजीत कुमार सिंह सेंगर/संजीत कुमार अकेला, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो, छपरा/एकमा (सारण)। सारण जिले...

खेत ठाकुर का…बैल ठाकुर का, वो कविता जिसे मनोज झा ने राज्यसभा में पढ़ी; RJD वाले ऐसा बयान जान-बूझकर दिलवाते हैं ताकि समाज में...

खेत ठाकुर का...बैल ठाकुर का, वो कविता जिसे मनोज झा ने राज्यसभा में पढ़ी; RJD वाले ऐसा बयान जान-बूझकर दिलवाते हैं, ताकि समाज में...

RJD के पूर्व मंत्री, 5 बार के विधायक और JDU से सांसद रहे मुस्लिम-दलित समाज के बड़े नेता पूर्णमासी राम जन सुराज में हुए...

RJD के पूर्व मंत्री, 5 बार के विधायक और JDU से सांसद रहे मुस्लिम-दलित समाज के बड़े नेता पूर्णमासी राम जन सुराज में हुए...

पोषण अभियान के तहत मशरक में पोषण मेला का हुआ आयोजन

पोषण अभियान के तहत मशरक में पोषण मेला का हुआ आयोजन रिपोर्ट: श्याम बिहारी सिंह, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो, मशरक (सारण): मशरक प्रखंड के बाल विकास परियोजना...

Recent Comments