सारण: सलेमपुर के समीप गड्ढे में उपलाता मिला नव विवाहिता का शव, मायके वालों ने लगायी हत्या की आशंका
– एसडीपीओ सदर ने किया घटनास्थल का मुआयना दिए जरुरी निर्देश
रिपोर्ट: वीरेश सिंह, अम्बालिका न्यूज़,
मांझी (सारण): सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के सलेमपुर के समीप स्थित गड्ढे में शुक्रवार को एक महिला का उपलाता हुआ शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। उसके बाद घटनास्थल पर देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मांझी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। मृतक की पहचान सलेमपुर गांव निवासी पंकज महतो की पत्नी काजल देवी के रूप में की गई हैं।
इस मौके पर मौजूद स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि शैलेश्वर मिश्रा ने बताया कि मृतक सलेमपुर गांव निवासी मनोज महतो की पुत्रवधू तथा रिविलगंज थाना क्षेत्र के औली गांव निवासी राजू महतो की पुत्री बताई जाती है।
मिली जानकारी के मुताबिक पिछले चार दिनों पूर्व उक्त महिला के घर से अचानक लापता होने की ससुराल वालों ने पुलिस को सूचना दी थी। जबकि मायके वालों ने मांझी थाने में अलग से आवेदन देकर ससुराल वालों द्वारा उसकी हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाया गया था। पुलिस ने मायके वालों की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है। शव बरामद होने के बाद से ससुराल वाले घर से फरार बताये जाते हैं।
इस बीच घटनास्थल पर सदर अंजुमन सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी एमपी सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों और आसपास के लोगों से आवश्यक पूछताछ किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही वारदात का राज भास्कर दिया जाएगा।
(Edited by: KKS Sengar)