समतामूलक समाज के पक्षधर थे डॉ अंबेडकर: डॉ सत्येंद्र यादव
बाबा साहेब के विचारों व आदर्शों को अपनाने का लिया गया संकल्प
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज ब्यूरो,
एकमा (सारण)। एकमा प्रखंड के हुस्सेपुर पंचायत के रीठ-जामनी अमनौर स्थित भंडारीनाथ पोखरा पर विश्वविभूति संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती समारोह पूर्वक मनायी गई। इस दौरान मुख्य अतिथि मांझी विधायक डा सत्येन्द्र यादव ने कहा कि बाबा साहेब के विचारों व आदर्शों को अपनाने की जरूरत है। वह समतामूलक समाज के पक्षधर थे। उन्होंने डा अंबेडकर के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके विचारों को अपनाने के साथ ही अपने बच्चों को पढाने, संगठित होने की अपील किया।
वहीं चन्द्रमा मांझी ने एकमा में बाबा भीमराव की प्रतिमा स्थापित करने की अपील की।
मंच की अध्यक्षता चंद्रमा मांझी व संचालन रामविचार मांझी ने किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक विक्रमा मांझी, डॉ परशुराम शर्मा, हरेन्द्र ठाकुर, पशुपतिनाथ शर्मा, रधुवीर यादव, राजबल कुशवाहा, आरती सहनी, जाकिर हुसेन, नागमणी, सुजीत कुमार गुप्ता, वीरेन्द्र कुमार यादव, चुन्नू कन्नौज, लक्ष्मण मांझी, जगदीश विद्यार्थी आदि ने डॉ अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।