Homeछपराश्रम मंत्री सुरेंद्र राम के नागरिक अभिनंदन में उमड़ा जन सैलाब

श्रम मंत्री सुरेंद्र राम के नागरिक अभिनंदन में उमड़ा जन सैलाब

श्रम मंत्री सुरेंद्र राम के नागरिक अभिनंदन में उमड़ा जन सैलाब

सोनपुर से दिघवारा तक विभिन्न जगहों पर हुआ भव्य स्वागत

दिघवारा में पॉलिटिकल व आईटीआई खोलने की उठी मांग

रिपोर्ट: मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना, अम्बालिका न्यूज ब्यूरो,
दिघवारा (सारण)। पटना से दिघवारा आने के क्रम में बिहार सरकार के श्रम मंत्री सुरेंद्र राम का स्वागत व अभिनंदन जगह-जगह हुआ। जिसमें जन सैलाब उमड़ पड़ा। उनके स्वागत सह नागरिक अभिनंदन का कार्यक्रम सोनपुर के बजरंग चौक से शुरू होकर गोविंद चक मोड़, परमानंदपुर बाजार, सिताबगंज बाजार, गोपालपु, ,महदल्ली चक, नयागांव बाजार, डुमरी बुजुर्ग, निजाम चक, उन्नह चक, बस्ती जलाल, सीतलपुर बाजार, पट्टी पुल, मानपुर चौक, बोलबम, दिघवारा प्रखंड मुख्यालय, अंबेडकर चौक, पूर्वी ढाला दिघवारा, राम जंगल सिंह के कॉलेज के संस्थापक सचिव अशोक सिंह के दरवाजे पर, दुर्गा मंदिर, स्टेशन चौक, अस्पताल चौक, शंकरपुर रोड मोड़, सब्जी मंडी, राई पट्टी चौक होते हुए आर्य मंडल क्लब पहुंचे। जहां उनके स्वागत अभिनंदन में हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष पलकें बिछाए बैठे नजर आए। आर्य मंडल क्लब में श्रम मंत्री का स्वागत और अभिनंदन करते हुए बिहार के प्रसिद्ध रंगकर्मी महेश स्वर्णकार ने मंत्री सुरेंद्र राम के जिंदगी के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही मंत्री महोदय से उनके विभाग के अधीन आने वाले आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज को दिघवारा में खुलवाने की मांग की। जिससे क्षेत्र के आम बेरोजगारों के साथ ही आस पास के क्षेत्र युवाओं का भी स्किल डेवलप हो और वे रोजगार प्राप्त कर सके।
इस अवसर पर राम जंगल सिंह महाविद्यालय दिघवारा के संस्थापक सचिव अशोक सिंह ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि दिघवारा नगर पंचायत के वार्ड पार्षद के रूप में जीत कर आने के बाद हम लोगों ने नगर पंचायत के कैबिनेट में सुरेंद्र राम जी को नगर पंचायत के उपाध्यक्ष बनाकर जगह दी। इसके बाद सुरेंद्र राम हमेशा संघर्ष करते रहे और संघर्ष करते हुए आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं। जिसके लिए मैं उन्हें कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं। एक मजदूर का बेटा कैसे बिहार प्रदेश के मंत्रिपरिषद में मंत्री बन कर इस क्षेत्र का नाम ऊंचा करने का काम किया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद दिघवारा के इतिहास में विधायक तो कई लोग लेकिन दिघवारा प्रखंड के निवासी के रूप में हुए। लेकिन मंत्री बनने का सौभाग्य अभी तक किसी को प्राप्त नहीं हुआ था। अगर किसी को पहली बार मंत्री बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है तो वह सुरेंद्र राम हैं।
अभिनंदन समारोह में अभिनंदन स्वीकार करते हुए मंत्री सुरेंद्र राम ने मंच पर उपस्थित सभी लोगों का अभिनंदन स्वीकार करते हुए अपना आभार जताया। साथ ही वहां उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए उन को सादर प्रणाम एवं अभिवादन किया।
उन्होंने कहा कि एक गरीब का बेटा अगर मंत्री बना है तो इसमें गरीबों के मसीहा गरीबों के नेता लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव जी के सामाजिक न्याय का जो नारा है, उसी को उन्होंने बुलंद किया है। लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मजदूरी करने वाला मजदूर का बेटा श्रम मंत्री बनेगा, तो मजदूरों के हित की बात करेगा। इसलिए अगर किसी को मंत्री बनाना है तो सुरेंद्र राम, जो हमेशा मजदूरों एवं गरीबों की बात करेगा। मैं धन्यवाद देता हूं राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जी एवं तेजस्वी यादव जी को जिन्होंने मुझे आप सबों के साथ मिलकर गरीबों की हित की लड़ाई लड़ने के लिए मंत्री बनाने का कार्य किया। मैं आपसे वादा करता हूं, कि मुझसे जितना संभव हो सकेगा आप सबके हित में कार्य करूंगा।
इस अभिनंदन सभा को संबोधित करने वालों में बिहार के प्रसिद्ध रंगकर्मी महेश स्वर्णकार, जिन्होंने सभा का संचालन भी किया। साथ ही राजद के जिला महासचिव कमलेश राय, राजद के प्रखंड अध्यक्ष बिंदेश्वरी राम, राजद के प्रखंड उपाध्यक्ष संतोष यादव, मोहम्मद मुनीर कुरेशी, राजद नेता मनीष कुमार, महिला प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अमिता साहनी, कमलेश कुमार, जुगल किशोर राय, एजाज खान, मंसूर आलम, विष्णु शर्मा, कर्मवीर भारती, रूप कुमार, नवीन राय, रतन पासवान, इंद्रजीत यादव, जय प्रकाश राय, डॉ जेड अहमद आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments