Homeछपराविधायक सीएन गुप्ता के प्रयास से अब लोकमान्य विद्यालय के जल जमाव...

विधायक सीएन गुप्ता के प्रयास से अब लोकमान्य विद्यालय के जल जमाव की समस्या से मिलेगी निजात

विधायक सीएन गुप्ता के प्रयास से अब लोकमान्य विद्यालय के जल जमाव की समस्या से मिलेगी निजात

सतत विकास ही मुख्य एजेंडा: विधायक

रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज ब्यूरो,
छपरा (सारण): शहर के लोकमान्य उच्च विद्यालय जो विगत कई वर्षों से जलजमाव का दंश झेल रहा रहा था, अब उससे निजात मिल गई है। विद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों को बरसात के दिनों में बेंच के ऊपर बेंच रखकर क्लास करने नहीं जाना होगा।
उक्त बातें नगर विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने लोकमान्य उच्च विद्यालय के परिसर एवं भवन के जीर्णोद्धार कार्य के लोकार्पण के मौई पर कही।
इस दौरान विधायक ने कहा कि जलजमाव का दंश ये विद्यालय कई वर्षों से झेल रहा था.लेकिन इसके परिसर का जीर्णोद्घार हो जाने से ये समस्या अब पूरी तरह दूर हो गई.स्वo रमा प्रसाद यादव ने जिस नेक सोच के साथ इस विद्यालय के लिए जमीन दान की थी उसी को पूरा करने का मेरा प्रयास जारी रहेगा. इस दौरान सदर बीडीओ डॉ आनंद कुमार विभूति ने कहा की चुनाव के समय यहाँ बूथ था और जलजमाव से समस्या इतनी विकराल थी की जिसका कोई जबाब नहीं था लेकिन माननीय विधायक जी के प्रयास से यह विद्यालय काफी सुन्दर और सुसज्जित हो गया है.इस दौरान कार्यक्रम की शुरवात विद्यालय के प्राचार्य योगेंद्र सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर आगत अतिथियों का स्वागत किया एवं अध्यक्षीय भाषण से संबोधित किया।
ज्ञात हो की विद्यालय के हैंड वाश स्टेशन एवं शौचालय का जीर्णोद्धार शहर की अग्रणी संस्था रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने करवाया है। जिसका लोकार्पण विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने किया।
इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य जयराम साह, भाजपा नेता राजेश फैशन, धर्मेंद्र चौहान, वार्ड आयुक्त नसरीन बानो, राजन जी, रोट्रैक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव, अवध बिहारी, नीरव कुमार, सैनिक कुमार, समाजसेवी अरुण राय, राजू कुमार समेत विद्यालय के शिक्षकगण समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments