मांझी पश्चिमी व एकमा नगर मंडल के भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनायी जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती
रिपोर्ट:अम्बालिका न्यूज,
छपरा (सारण): भारतीय जनता पार्टी के एकमा नगर व भाजपा मांझी पश्चिमी मंडल द्वारा जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती धूमधाम से समारोह पूर्वक मनाई गई।
नचाप गांव स्थित रिद्धि-सिद्धि सेंट्रल स्कूल में मांझी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जयंती समारोह मनाई गई।
इस अवसर पर डॉ मुखर्जी के चित्र के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रखर राष्ट्रवादी व्यक्तित्व के धनी थे। इस दौरान भाजपा युवा नेता विभूति नारायण तिवारी, पैक्स अध्यक्ष सुजीत सिंह, निरोज सिंह, सोहन सिंह, विक्की सावन, संजय सिंह, अभय मिश्रा, मुन्ना सिंह, संजय तिवारी, प्रेम प्रसाद, बबन प्रसाद, वीरेश मिश्रा आदि थे।
वहीं भाजपा एकमा नगर मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू की अध्यक्षता में भरहोपुर मठिया में बूथ नंबर 148 पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती बुधवार को मनाती गई।
इस दौरान भाजपा नेता चंद्रशेखर सिंह, कमलेश सिंह, कौशल किशोर सिंह, जयप्रकाश सिंह आदि ने डॉ मुखर्जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।
* इनपुट: विभूति नारायण तिवारी