महम्मदपुर के बगीचे से चोरी की बाइक बरामद, मांझी थाने में चोरी की बाइक उपयोगकर्ता युवक के विरुद्ध नामजद केस दर्ज
रिपोर्ट: नितेश कुमार सिंह, अम्बालिका न्यूज़,
मांझी/महम्मदपुर (सारण): सारण जिले के मांझी थाना पुलिस नें महम्मदपुर के कोइरी टोला आम के बगीचा से चोरी की एक बाइक बरामद किया है। छापेमारी करने गई पुलिस को देखते ही आरोपित बाइक को छोड़ कर मौके से फरार हो गया। बाद में पुलिस ने बरामद बाइक की मोटरयान विभाग की मदद से जांच पड़ताल किया। जिसने गाड़ी का नंबर किसी और कंपनी का और गाड़ी किसी और कंपनी की पाई गई। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने चोरी की बाइक रखकर उसका उपयोग करने के आरोपित की पहचान कर उसके खिलाफ मांझी थाने में प्राथमिकी दर्ज की है। चोरी की बाइक रखकर उसका उपयोग करने वाले की पहचान सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव निवासी विजय कुंअर के पुत्र मोनू कुंअर के रूप में की गई है। मांझी थानाध्यक्ष मो जकरिया नें बताया कि सूचना मिली थी कि चोरी की बाइक के साथ एक युवक महम्मदपुर की तरफ आ रहा है। सूचना के आधार पर प्रशिक्षु एसआई मिथुन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। पुलिस नें बाइक को जब्त कर लिया। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर फरार युवक की तलाश शुरू कर दी है।