मशरक में अतिक्रमण के कारण हो रही हैं दुघर्टना: गौतम सिंह
रिपोर्ट: श्याम बिहारी सिंह, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
मशरक (सारण): प्रखंड अंतर्गत मुख्य बाजार की सड़क के अगल बगल अतिक्रमण के कारण अधिक दुर्घटनाएं हो रही हैं त्थं। इस संदर्भ में जदयू पार्टी के सारण जिला महासचिव गौतम सिंह ने बताया कि मशरक एन एच 227 – ए,एस एच 73,एस 90 की सड़कों के अगल बगल काफी अतिक्रमण फैला हुआ है। मशरक फीडर स्टेशन रोड में भी अतिक्रमण को देखा जा सकता है। जिला महासचिव गौतम सिंह के द्वारा विगत वर्ष 20 सितम्बर 2022 को अतिक्रमण हटाने हेतु अंचल कार्यालय मशरक में अंचल अधिकारी को लिखित आवेदन का ज्ञापन सौंपा गया था। लेकिन अभी तक उपरोक्त आवेदन पर अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया। लिखित आवेदन के माध्यम से जिला महासचिव के द्वारा मशरक मां सिद्धिदात्री मंदिर के ठीक सामने गली में पूर्व की सरकारी शराब डिपो पर अवैध कब्जा, पी डब्लू डी सड़क के अगल-बगल अवैध कब्जा,एन एच 227 – ए के अगल-बगल अवैध कब्जा अतिक्रमण मुक्त कराने की बात लिखी गई थी।आपको बताते चलें कि बिहार में महागठबंधन की सरकार है। माननीय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। प्रशासन के लोगों के द्वारा जिला महासचिव के द्वारा दिया गया आवेदन को आज तक संज्ञान में लेने के बाजाय रद्दी बस्ते में डाल दिया गया है। कई शहरों में अतिक्रमण को लेकर प्रशासन का डंडा चल चुका है शहर अतिक्रमण मुक्त भी हो चुका है। लेकिन प्रशासन के आदेश से कब तक मशरक शहर को अतिक्रमण से मुक्ति मिलेगी।