परसागढ़ मेंं कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन आज, तैयारियां पूरी
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
एकमा (सारण): रविवार की सुबह 10.00 बजे से परसागढ़ स्थित दीपेश्वर विद्या निकेतन स्कूल, गढ़ से पश्चिम में कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन परसागढ़ दक्षिणी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्याम किशोर तिवारी एवं समाजसेवी संदीप पांडेय के नेतृत्व में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में मशहूर कैंसर सर्जन एम्स पटना के कैंसर सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जगजीत कुमार पाण्डेय एवं उनकी टीम के द्वारा निःशुल्क कैंसर जांच एवं इस सन्दर्भ में ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा।
इस कार्यक्रम हेतु मुखिया प्रतिनिधि श्याम किशोर तिवारी एवं समाजसेवी संदीप पाण्डेय के द्वारा प्रचार-प्रसार सहित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस कार्यक्रम मेंं शामिल होकर शिविर का लाभ उठाने हेतु क्षेत्र के शिक्षाविदों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीणों से अपील की गई है। इसकी जानकारी छात्र नेता विष्णु शरण तिवारी द्वारा दी गई है।