ट्रैफिक नियम के पालन हेतु जागरूकता वैन को एडीएम सह प्रभारी आरटीओ डॉ गगन ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
छपरा (सारण): सारण जिले भर में लगातार तीन दिनों के लिए जागरूकता वैन को रवाना किया गया है। इस जागरूकता वैन में लगी एलसीडी के माध्यम से तरह-तरह के ट्रैफिक नियमों के बारे में लोगों को बता कर उन्हें जागरूक किया जाएगा। वहीं इसके वीडियो के माध्यम से कई प्रकार के रोड एक्सीडेंट एवं सेफ्टी के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी जा रही है। जिसको शनिवार को एडीएम सह प्रभारी आरटीओ डॉ गगन ने हरी झंडी दिखाकर इसे विधिवत रवाना किया।
इस आयोजन में मोटरयान निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, पप्पू कुमार सिंह सहित जिला परिवहन कार्यालय के कई कर्मचारी भी मौजूद रहे।
बता दें कि आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में लोगो की मौत हो जाती है। जिसका सबसे बड़ा कारण सुरक्षा पूर्ण गाड़ी नही चलाना होता है। लापरवाही दुर्घटना का मुख्य कारण होता है। रोड सेफ्टी बहुत ही जरूरी होता है। वाहन चलाने के समय इसी उद्देश्य से बिहार सरकार परिवहन विभाग की ओर से सभी जिलों में सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता एलसीडी वैन भेजा गया है। जो जिले भर के विभिन्न चौक चौराहों पर इसके माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा कि बिना हेलमेट सडक पर वाहन नही चलाना चाहिए। सुरक्षा के सारे नियमों का वाहन चलाते समय ध्यान रखना चाहिए।
Edited by: K. K. Singh Sengar
Input: Manoranjan Pathak