Homeछपराजयप्रकाश विश्वविद्यालय के गणित विभाग में एक दिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के गणित विभाग में एक दिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के गणित विभाग में एक दिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन

रिपोर्ट: रुचि सिंह सेंगर, अम्बालिका न्यूज ब्यूरो,
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्विद्यालय के गणित विभाग में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का उद्घाटन गणित विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ) अशोक कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। विभागाध्यक्ष गणित के संबोधन के साथ सेमिनार की शुरुआत हुई। जिसके बाद क्रमानुसार सभी शोधार्थियों ने उक्त टॉपिक “सॉल्विंग प्रॉब्लम्स इन मैथेमेटिक्स बाई यूजिंग दी मैथमेटिकल सॉफ्टवेयर” पर विधिवत एवं नियमपूर्वक तथा अपनी भाषा में प्रकाश डाला।
इस दौरान शोधार्थी नसीम अख्तर ने कहा कि गणित मानव आत्मा के आवश्यक उत्सर्जनों में से एक है। उन्होंने गणित के विभिन्न सॉफ्टवेयर के बारे में, जैसे-मैपल, मैथमैटिका, मैटलैब, जियोजेब्रा, सॉल्वर 9 आदि की चर्चा की। उन्होंने कहा कि इंटरेक्टिव मेपल वर्कशीट और एनिमेटेड ग्राफिक्स का उपयोग करके, हम ऐसे कई प्रयोगों का अवसर पा सकते हैं। जो अच्छी समझ प्रदान करते हैं। इसके अलावा मेपल का उपयोग हमें वैचारिक और सार्थक समझ प्रदान करता है। साथ ही रैखिक बीजगणित विषयों के ज्यामितीय अनुप्रयोग को देखने के हेतु डिज़ाइन किया जा सकता है।
ज्ञातव्य हो कि यह सेमिनार वर्तमान में चल रहे पीएचडी कोर्स वर्क का एक हिस्सा है। जिसमें सभी शोधार्थी छात्र-छात्राओं ने दिए गए टॉपिक पर अपने-अपने आलेखों को नियमपूर्वक प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गणित विभागाध्यक्ष प्रो डॉ. अशोक कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं द्वारा लिखें गए विषयगत आलेख को सुना और साथ में मार्गदर्शक की भी भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के दौरान कुणाल कुमार सिंह, मो राजा अंसारी, शत्रुघ्न कुनार, मो इबरार अंसारी आदि सभी शोधार्थियों की मौजूदगी रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments