कक्षा एक से 8 तक के 19 जनवरी तक बंद रहेंगे सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो
छपरा (सारण): बिहार में बढते ठंढ शीतलहर को देखते हुए सारण के जिला अधिकारी राजेश मीणा ने जिले सभी सरकारी प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल एवं गैर सरकारी स्कूलों को अब 14 जनवरी से बढ़ाते हुए 19 जनवरी 2023 तट कक्षा 1से 8 तक के पठन पाठन बंद रखने का आदेश जारी किया है। वहीं कक्षा 8 के ऊपर वाले विद्यालयों में पढ़ाई सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे संचालित रहेंगी। आदेश में कहा गया है कि इस आदेश का उलंघन करते पकड़े जाने पर नियमित संगत कारवाई की जाएगी।