मुबारकपुर कांड का वायरल वीडियो देख कर पहुंचे आक्रोशित लोगों ने सिधरिया टोला के घरों में लड़ाई आग, लाखों का नुक़सान
मामले में अबतक दो लोगों की हुई है गिरफ्तारी
एसपी ने किया मांझी थानाध्यक्ष को निलंबित
मुबारकपुर पंचायत क्षेत्र में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू
रिपोर्ट: नितेश कुमार सिंह, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
मुबारकपुर/मांझी (सारण): मुबारकपुर के मुखिया पति विजय यादव के पोल्ट्री फार्म पर मुर्गा लेने गए गांव के कुछ युवकों के साथ मामूली कहासुनी के दौरान मारपीट की वारदात बीते दिनों हो गई थी। बताया जाता है कि इस दौरान गुरुवार को बंधक बनाकर तीन युवकों की अमानवीय ढंग से पिटाई का वीडियो वायरल होने से आक्रोशित लोगों की भीड़ में से कुछ लोगों ने रविवार को सिधरिया टोला पहुंचकर तीन घरों में आग लगा दी। जिसमें लाखों की संपत्ति नष्ट हो गई।
बताया गया है कि इससे पहले आक्रोशित लोगों को रोकने पहुंची पुलिस पर उग्र भीड़ द्वारा पथराव कर दिया गया। जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी व एक जवान भी जख्मी हो गए। इस दौरान कुर्सियां तोड़ दी गई। हंगामा को देखते हुए पुलिस को पीछे हटना पड़ा। इस दौरान मुबारकपुर पंचायत तथा आसपास के लोग दहशत के साये में रहे।
आक्रोशित लोगों के रौद्र रूप तथा घटना की गम्भीरता को देखते हुए कई थानों की पुलिस को लेकर दोपहर बाद मुबारकपुर पहुंचे सारण के एसपी गौरव मंगला ने सिधरिया टोला पहुंच कर आगलगी पीड़ितों से मुलाकात की तथा न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। वहीं पीड़ितों ने रो-रोकर उपद्रवियों के उत्पात की जानकारी दी।
इसके बाद सारण एसपी मृतक अमितेष कुमार सिंह के घर पहुंच कर परिजनों से बात की। इस दौरान घटना को अमानवीय बताते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का भरोसा दिया। इस दौरान परिजनों ने आरोप लगाया कि मांझी थाना पुलिस की मौजूदगी में घायल युवकों की बर्बरता पूर्वक लोहे के रॉड तथा हथौड़े से पिटाई की गई। मृतक के शिक्षक पिता जय प्रकाश नारायण सिंह ने कहा कि मारपीट के दौरान मौजूद पुलिस ने इस जघन्य अपराध को रोकने का कोई भी प्रयास नहीं किया। अन्यथा मेरे पुत्र की जान बचाई जा सकती थी। बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद मांझी थाना पर मौजूद आरोपी मुखिया पति विजय यादव को पुलिस ने पकड़ने के बजाय उसे भगा दिया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा मांझी थाना में घटना से सम्बंधित जो आवेदन दिया गया उसमें से मुखिया आरती देवी का नाम हटा दिया गया। परिजनों ने मुखिया पर मारपीट में शामिल लोगों को उकसाने का आरोप लगाया। परिजनों ने थानाध्यक्ष पर आरोपियों से मिले होने का आरोप लगाते हुए उन्हें तत्काल निलंबित करने की मांग की। परिजनों की मांग पर एसपी ने कहा कि उन्होंने मामले की जांच का आदेश दे दिया है। जांच पूरी होने पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
उधर देर शाम सूचना प्रसारित हुई है कि सारण एसपी ने मांझी थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है। मामले में अबतक दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है। एसपी ने मांझी थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी सदर अरुण कुमार सिंह द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मुबारकपुर पंचायत क्षेत्र में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दिया है। जिसके तहत नीचे दिए गए जारी आदेश में आवश्यक निर्देशों का अवलोकन किया जा सकता है:
मांझी प्रखंड के मुबारकपुर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से धारा 144 लागू करने के संबंध में सारण पुलिस द्वारा जारी की गई सूचना:
मांझी थाना में वर्तमान स्थिति को देखते हुए विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू किया गया है। उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। Videographers भी रखे गए हैं, जो किसी भी तरह की गड़बड़ी मे संलिप्त लोगों का लगातार video बनाएंगे।
जिले के बाहर से भी BSAP, STF आदि बल मंगाकर भारी संख्या में प्रतिनियुक्ति की गई है।
हत्या कांड में 2 अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं।शेष की गिरफ्तारी हेतु DSP(HQ) के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है। दोनों कांड (हत्या व उपद्रव /उन्माद फैलाना) के दोषियों के फरार रहने की स्थिति में तुरंत उनकी संपत्ति कुर्क करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
Social media पर भड़काने वालों के विरुद्ध नगर थाना कांड 108/23 दर्ज किया गया है।