एकमा विधायक श्रीकांत यादव के राजापुर स्थित आवास परिसर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन शनिवार को
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज ब्यूरो,
एकमा (सारण)। स्वर्गीय यदुवंशी राय की स्मृति में एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन एकमा विधायक श्रीकांत यादव के राजापुर स्थित आवास परिसर में शनिवार को सुबह 10:00 बजे से आयोजित होगा। जिसका उद्घाटन मढ़ौरा के राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय व एकमा के विधायक श्रीकांत यादव द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा।
इसकी जानकारी देते हुए राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव ने बताया कि इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में डॉ हिमांशु कुमार, डॉ रितेश कुमार, डॉ अली आतीर, डॉ डी एस कुमार आदि के द्वारा विभिन्न तरह की बीमारियों की जांच कर नि:शुल्क दवाएं भी दी जाएगी।
उन्होंने क्षेत्रवासियों से इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इसका लाभ उठाने की अपील की है।